
Rajasthan By-election : अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने के आए राजस्थान के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, शुरुआती चर्चाओं में उम्मीदवारों के तौर पर भाजपा ने बढ़त बनाई है। योग्य और सक्षम उम्मीदवार पार्टी ने तय किए हैं। सातों विधानसभाओं में हमने ज़मीनी स्तर पर संगठन को तैयार किया है। चुनाव प्रबंधन को हमने बेहतर किया है। मुझे पूरा भरोसा है कि इन उपचुनाव में अधिकांश सीटों पर भाजपा जीत दर्ज़ करेगी। राजस्थान उपचुनाव के लिए अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने आए सतीश पूनियां ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की भाजपा सरकार किसी भी काम में भेदभाव नहीं करती, चाहे उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर का मामला हो चाहे, आवास का मामला हो सभी को ही उन्होंने एक ही नजरिये से योजना का लाभ दिया।
सतीश पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा जाति, धर्म और पंत की राजनीति करती है, जबकि भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास की बात करती है। राजस्थान में अपराधों के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में अच्छी पुलिसिंग काम कर रही है और इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। अपराधियों पर लगाम कसी जा रही है।
पानी के मुद्दे पर जाम लगाने के वन मंत्री के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा, मुझे जानकारी नहीं है इस बयान की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन में कई लाख करोड़ रुपए राजस्थान को दिए मगर तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने इस पर एक भी काम नहीं किया।
सतीश पूनिया से पूछा गया कि भाजपा की हरियाणा में जहां सरकार बनने की बात नहीं थी और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, फिर सत्ता हासिल की इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि हमें शुरू से ही 35-40 सीटों के आस-पास का आकलन था, लेकिन हमने हर कार्यकर्ता से वहां संवाद किया वहां जो प्रभारी लगाए गए थे, वह सभी प्रभारी मजबूत थे और सब में समन्वय था। केंद्रीय नेतृत्व का पूरा योगदान था, इसलिए हमने वहां पर वह सभी कयासों को झुठला दिया, जो कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे थे।
सतीश पूनियां ने कहा राजस्थान में भाजपा दमदार तरीके से बढ़त हासिल किए हुए है, क्योंकि पार्टी ने जीतने वाले उम्मीदवारों का चयन किया है और शुरू से ही जमीनी स्तर पर मेहनत की है। लोकसभा चुनाव के बाद ही भाजपा ने जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया था।
कांग्रेस के उस बयान पर की 11 माह में भाजपा की सरकार ने प्रदेश में कुछ नहीं किया के सवाल पर सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में राजस्थान को अराजकता के माहौल में धकेल दिया और कानून-व्यवस्था बदहाल स्थिति में कर दी और कांग्रेस को तो बयानबाजी के अलावा कोई काम नहीं है।
Updated on:
07 Nov 2024 06:37 pm
Published on:
07 Nov 2024 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
