खैरथल. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान को बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश में 40 सड़क परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार ने 1914 करोड़ 71 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
इस कड़ी में खैरथल तिजारा जिले में तीन मेजर डिस्ट्रिक रोड 318, 138 व 198 के लिए 59 किमी सड़क के लिए 8564.5 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से विभिन्न जिला सड़क के खंडों का मजबुतीकरण और चौड़ीकरण शामिल है। इससे क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बेहतर सड़क संपर्क और निर्बाध यात्रा प्रदान करने में मदद मिलेगी।
एमडीआर 198 में विजय मंदिर से पडीसल, घाटला, खैरथल, हरसोली व अजरका तक बनाई जाएगी। वहीं एमड़ीआर 318 में टपूकड़ा वाया खैरथल, बघेरी कला, माछरोली, दौलतपुर, बीबीरानी, जोडिया, बिनोलिया, हमीरका, गोतोली, मिलकपुर तुर्क तक सड़क निर्माण कराया जाएगा। उधर,एमडीआर 138 में गोपीपुरा, हरियाणा बार्डर से वाया उलाहेड़ी, चांदपुर, बिजवाड चौहान, पलावा, गादली, दादिया तक सड़क बनाई जाएगी।
Updated on:
17 Jun 2025 04:19 pm
Published on:
17 Jun 2025 04:18 pm