
राजस्थान के अलवर के बगड़ तिराह थाना क्षेत्र में केसरोली किले के समीप सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई। मृतक रिश्ते में चाचा-ताऊ के लड़के थे। परिजनों ने बताया कि मृतक मंदू का बास साहडोली निवासी जुनैद (22) पुत्र समयदीन और उसके ताऊ का लड़का मोमीन (15) पुत्र अजरू खान कोई सामान लेने केसरोली मोड़ पर गए थे। उनकी बहन भी पीछे कार से आ रही थी।
इस बीच रास्ते में तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में जुनैद की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई, जबकि मोमीन बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। जिसके सिर में ट्रैक्टर से जुड़ी मिक्सर मशीन से चोट लग गई।
दोनों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत की जानकारी मिलते ही उनके गांव साहडोली में मातम छा गया। मृतक के परिजनों ने रात को ही दोनों शवों के पोस्टमार्टम की मांग की। हालांकि रात होने की वजह से पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करा कर शव सुपुर्द करने की बात कही है।
मृतक जुनैद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह स्नातक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। जबकि मोमीन दसवीं कक्षा का छात्र था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। इस दौरान परिजन और समाज के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई।
यह वीडियो भी देखें
Published on:
22 Feb 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
