
बीकानेर में रेत का बवंडर। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
अलवर। नौतपा की शुरुआत आज से हो चुकी है। नौतपा के पहले दिन राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी जयपुर सहित कई जगह आज सुबह बारिश हुई। वहीं, जैसलमेर और बाड़मेर में आसमान में धूल का गुबार छाया हुआ है। इधर, भिवाड़ी में आंधी-तूफान के दौरान मकान की दीवार गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई।
भिवाड़ी के चोपानकी थाना क्षेत्र के गांव पथरेड़ी में आंधी-तूफान के दौरान देर रात एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में एक मां और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय सुमया और एक वर्षीय तानिया के रूप में हुई है। घायल राहुल का अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
परिजन तोफिक ने बताया कि देर रात तेज आंधी-तूफान के चलते दीवार गिरने से परिवार के तीनों सदस्य मलबे में दब गए थे। तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तानिया की मौत टपूकडा अस्पताल में हो गई, जबकि सुमया ने अलवर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मकान की दीवार कच्ची और बिना लेटर के बनी थी, जिससे हादसा हुआ। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
अलवर शहर में देर रात 1.35 बजे तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। अंधड़ के चलते पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई जगहों पर टीन-टप्पर उड़ गए। लोग रात भर परेशान होते रहे। बारिश से जगह-जगह पानी भर गया।
इसके अलावा सीकर में देर रात बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, जोधपुर में अंधड़ के बाद बारिश हुई तो बीकानेर और श्रीगंगागनर में धूलभरी आंधी चली। अंधड़ की गति इतनी तेज थी कि जगह-जगह होर्डिंग्स, बैनर, टीनशेड व छप्पर उड़ गए। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
Updated on:
25 May 2025 02:57 pm
Published on:
25 May 2025 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
