अलावडा ग्राम पंचायत के इंदपुर गांव में किराना और महिला श्रृंगार की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान मालिक संजय जाटव ने बताया कि सुबह 8:30 बजे जब वह अपनी बीमार पत्नी को अलवर ले जाने के लिए घर से निकले, तो दुकान से धुआं और आग की लपटें देखकर तुरंत उसने शोर मचाया। आसपास के घरों से लोग बाहर निकले और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग में दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
आग इतनी भीषण थी कि दुकान पट्टियां भी टूटकर गिर गई। ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर फोन करने के एक घंटे बाद तक भी ना तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और ना ही पुलिस। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना विधायक सुखवंत सिंह को दी गई विधायक को सूचना देने की कुछ ही समय बाद गोविंदगढ़ थाना पुलिस का जाब्ता कांस्टेबल गजाधर और धर्म सिंह व कानूनगो नारायण सैनी मौके पर पहुंचे और दुकान मकान में जले हुए सामान का जायजा ले मौका रिपोर्ट तैयार की।
संजय पुत्र मिश्रीलाल जाटव ने बताया कि आग लगने से नया फ्रिज, इनवर्टर, बैट्री, तीन एंड्रॉयड मोबाइल, एक लाख रुपए की नगदी सहित परचून की दुकान में रखा सामान, दुकान में रखा महिला कॉस्मेटिक का सामान जलकर खाक हो गया। सरपंच राकेश सैनी ने आग बुझाने में मदद की। परिवार का हाल बुरा है और वे सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: एलिवेटेड रोड का रूट बदलने के विरोध में थानागाजी कस्बा बन्द, बैठक हुई