
किशनगढ़बास खैरथल-तिजारा जिले के चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड में हंसराम के शव मिलने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी लक्ष्मी उर्फ सुनिता और जितेंद्र को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पीसी रिमांड लिया था।
बुधवार को पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और शिनाख्त परेड करवाई। इस दौरान आसपास के लोगों से मौके की स्थिति की तस्दीक कराई गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम अब आरोपियों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या की साजिश कब और कैसे रची गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के दायरे को और भी विस्तृत किया जा रहा है।
Published on:
20 Aug 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
