
Yogi Adityanath targeted samajwadi party
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों के नेताओं की आजीविका का माध्यम माफिया हुआ करते थे। पहले जमीन पर कब्जा करते थे। पर आज कोई माफिया किसी जमीन पर कब्जा या बेटी से छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा। क्योंकि उसे मालूम है कि ऐसा करने वालों का यमराज अगले चौराहे पर इलाज कर देंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार 14 मार्च को अंबेडकर नगर में 2,122 करोड़ की 4,977 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ 2 निजी औद्योगिक विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने इस सपा पर खूब निशाना साधा। और डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि माफिया पिछली सरकारों के पाले गए जीव थे। जो उन नेताओं की आजीविका के माध्यम बनते थे। हमने कहा कि गरीबों के जीने के अधिकार को छीनने वालों से जीने का अधिकार छीन लिया जाएगा।
सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सपा के लोग नहीं करा पाते। सपा के लोग आपके जिले का नाम भी मिटा देना चाहते थे। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर कन्नौज जिलें में मेडिकल कॉलेज का नाम हटा दिया, लेकिन हमने जोड़ दिया। हमने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान शिल्पी थे। और उनके नाम पर कोई समझौता नहीं हो सकता। सपा दलित विरोधी है। उन्होंने भले ही नाम मिटाया, लेकिन हम फिर से नामकरण करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बताया कि यह वही समाजवादी पार्टी है। जिसने गेस्ट हाउस कांड कराया और दलित महापुरुषों के नाम पर बने स्मारकों को हटाने का आह्वान किया था। लेकिन डबल इंजन की सरकार बाबा साहब के नाम पर पंच तीर्थ का निर्माण करती है। डबल इंजन की सरकार ने 4 करोड़ देशवासियों को आवास दिया। पहले गरीब और भक्त को आवास दिया गया। फिर भगवान के मंदिर का भी निर्माण भी किया गया।
Published on:
14 Mar 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
