9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहे सेंट्रल जेल के 5 बंदियों को रेफर किया गया रायपुर, इस बीमारी से हैं पीडि़त

सेंट्रल जेल में हेल्थ कैंप लगाकर किया जा रहा उपचार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी चल रहा कई बंदियों का इलाज

3 min read
Google source verification
Patient of diarrhea

Patients in hospital

अंबिकापुर. केंद्रीय जेल में उल्टी-दस्त के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वहां कैम्प लगाकर सभी बंदियों का परीक्षण किया जा रहा है। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 5 बंदियों को रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जबकि अभी भी 17 बंदियों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त सरगुजा जिले के विभिन्न जगहों से आए 14 मरीज उल्टी-दस्त से पीडि़त होकर अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार की रात डायरिया से पीडि़त एक महिला अस्पताल पहुंची थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।


पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय जेल सहित जिले के आसपास क्षेत्र में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैला हुआ है। दस दिन के दौरान जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे २ बंदियों को उल्टी-दस्त की वजह से मौत हो गई थी। वहीं लगातार पीडि़तों की संख्या बढऩे पर प्रशासन ने कमान संभाली है। कलक्टर के निर्देश पर प्रभारी कलक्टर नम्रता गांधी ने केंद्रीय जेल का सीएमएचओ डॉ एनके पाण्डेय व अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके जायसवाल सहित अस्पताल पहुंच वहां की व्यवस्था का जायजा लिया था।

प्रभारी कलक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्रीय जेल में 5 डॉक्टरों के साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन डॉक्टरों द्वारा सुबह-शाम दोनो समय केंद्रीय जेल में हेल्थ कैम्प लगाकर प्रत्येक बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। यह कैम्प 30 मई तक चलेगा। इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।


केंद्रीय जेल में इनकी लगी ड्यूटी
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके जायसवाल ने अस्पताल से केंद्रीय जेल में स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें डॉ. मो. सागिल की ड्यूटी सोमवार, बुधवार, शनिवार एवं द्वितीय रविवार को सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई गई है।

इसी प्रकार डॉ. संजय सिंह की ड्यूटी सोमवार, गुरुवार, प्रथम रविवार, तृतीय रविवार एवं चतुर्थ रविवार को, डॉ. रवि सोनी की ड्यूटी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, द्वितीय रविवार एवं चतुर्थ रविवार को, डॉ. अनिल प्रसाद की ड्यूटी मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं तृतीय रविवार को, डॉ. अशोक टोप्पो की ड्यूटी मंगलवार, शुक्रवार, प्रथम रविवार को,

डॉ. आर.एन गुप्ता की ड्यूटी बुधवार तथा डॉ. ललित अग्रवाल की ड्यूटी मंगलवार, गुरूवार, प्रथम रविवार, द्वितीय रविवार एवं चतुर्थ रविवार को सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक तथा दोपहर बजे से शाम 5 बजे तक लगाई गई है।


अब तक 526 बंदियों का हुआ परीक्षण
केंद्रीय जेल में 2500 बंदी बंद हैं। दो दिनों के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में 526 बंदी के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है। प्रशासन के निर्देश पर प्रत्येक बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है। भले ही वे बीमार हो या नहीं।


सुरक्षा के साथ भेजा गया रायपुर
केंद्रीय जेल से अभी भी 17 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। जबकि पांच बंदियों की सीरियम क्रिटेनिया बढऩे की वजह से व उल्टी दस्त कम नहीं होने की वजह से उन्हें रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसमें जागेश्वर पिता रवि, नइहर साय पिता झगरू, बबलू पिता वारिस अली, महलसाय पिता खसरू सहित एक और बंदी शामिल है। सभी बंदियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच रायपुर ले जाया गया।


उल्टी-दस्त से पीडि़त महिला की हुई मौत
उल्टी-दस्त से प्रभावित एक 50 वर्षीय महिला को बुधवार की रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला दरिमा के ग्राम रकेली की रायमुनिया थी, जिसे गम्भीर हालत बुधवार की रात लगभग 3 बजे के आसपास परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उपचार के दौरान उसने गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया।


जेल में लगाया गया हेल्थ कैंप
केंद्रीय जेल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प लगाया गया है। इसमें 5 डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जेल के प्रत्येक बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं।
डॉ. एके जायसवाल, अस्पताल अधीक्षक


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग