3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में चूर प्रधान आरक्षक ने बीच बाजार में मचाया उत्पात, ऑटो चालक को पीटा, पुलिस से भी उलझा

राहगीरों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर किया गिरफ्तार, मुख्य बाजार में गाली-गलौज से महिलाएं भी हुईं शर्मसार

2 min read
Google source verification
Drunken head constable

Head constable stabbed in market

मनेन्द्रगढ़. कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ वार्ड क्रमांक 7 गांधी वार्ड में बुधवार साप्ताहिक बाजार के दौरान शराब के नशे में धुत 18वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग में उसने गालियां देते हुए झगराखांड के ऑटो चालक संतोष वर्मा से जमकर मारपीट की। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।

वहीं ऑटो में भी तोड़-फ ोड़ की गई। सूचना पर जब उसे पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो वह उनसे भी झूमाझटकी करने लगा। बाद में पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। बीच बाजार में गाली-गलौज से महिलाएं व युवतियां भी शर्मसार हुईं।

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ वार्ड क्रमांक-7 स्थित बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे वीणा लॉज के सामने चैनपुर स्थित 18वीं बटालियन के एक प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुर्रे द्वारा भीड़-भाड़ वाले मार्ग में कई लोगों को गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट की गई। जिस समय आरक्षक द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाया जा रहा था उसी समय विद्यालयों की छुट्टी भी हुई थी।

उसी मार्ग से छोटे बच्चे, युवतियां व महिलायें आ-जा रहीं थीं। ऐसे में उन्हें शर्मसार भी होना पड़ा। इधर राह में चलने वाले कई वाहन चालकों को रास्ते में भी रोककर उनके साथ प्रधान आरक्षक द्वारा अभ्रद व्यवहार व गाली-गलौज की गई। इस दौरान मुख्य मार्ग में उसने गालियां देते हुए झगराखांड के ऑटो चालक संतोष वर्मा से जमकर मारपीट की। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही जब पुलिस उसे पकडऩे पहुंची तो प्रधान आरक्षक द्वारा उनके साथ भी झूमाझटकी की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया गया तथा वाहन में बैठा कर थाने ले गए।

थाने में ऑटो चालक संतोष वर्मा की रिपोर्ट पर प्रधान आरक्षक जयप्रकाश कुर्रे के खिलाफ धारा 294,506,323,व 427 ़ के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। इसकी सूचना भी बटालियन के अधिकारियों को दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग