2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीआईजी ने जेल के भीतर हो रही इस लापरवाही पर असिस्टेंट जेलर को दी ये सजा

सेंट्रल जेल में काफी संख्या में मिले थे डायरिया पीडि़त बंदी, निरीक्षण पर आए डीआईजी ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Central Jail

Central jail Ambikapur

अंबिकापुर. केंद्रीय जेल में बंदियों के उल्टी-दस्त के शिकार होने के मामले में जेल प्रशासन ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। डीआईजी जेल केके गुप्ता ने दो दिन के निरीक्षण के बाद प्रथम दृष्टया प्रबंधन में कमी पाने पर सहायक जेल अधीक्षक को मनेंद्रगढ़ जेल में अटैच कर दिया है।

सहायक जेल अधीक्षक जेल में खाद्य शाखा के भी प्रभारी थे और उनके द्वारा बंदियों के खान-पान में लापरवाही बरती जा रही थी। इधर दो और बंदियों को रायपुर रेफर कर दिया गया है, अब तक 7 बंदी रायपुर रेफर हो चुके हैं। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के डीन ने भी डायरिया पीडि़त बंदियों की सेहत की जानकारी ली।


विगत दिनों केंद्रीय जेल में ई-कोलिवा बैक्टीरिया के प्रभाव की वजह से काफी बंदी डायरिया से प्रभावित होकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें से दो बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। प्रशासन के निर्देश पर जेल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैम्प लगाकर सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

केंद्रीय जेल से अस्पताल पहुंचे 5 बंदियो को गुरूवार को रायपुर रेफर किया गया था। शुक्रवार को भी दो बंदी की स्थिति गम्भीर होने पर उन्हें डॉक्टरों द्वारा रायपुर रेफर कर दिया गया। कुछ बंदियों की स्थिति सुधरने पर उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। शुक्रवार को १२ बंदियों को भर्ती कर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।


डीन ने लिया जायजा
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीएम लुका ने अस्पताल पहुंच जेल वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान अस्पताल के स्टाफ से बंदियों की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए।


अधिकारियों के निर्देशों की कर रहे थे अवहेलना
जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर कैम्प व केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर के उप महानिरीक्षक डॉ. केके गुप्ता द्वारा 23 एवं 24 मई को केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर का निरीक्षण किया गया। डीआईजी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शुरूआती जांच में सहायक जेल अधीक्षक एमएन प्रधान को प्रबंधन में कमी पाए जाने पर उन्हें उप जेल मनेंद्रगढ़ में संलग्न किया गया है।

वहीं उप जेल मनेन्द्रगढ़ के सहायक जेल अधीक्षक हितेन्द्र सिंह ठाकुर को केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में संलग्न किया गया है। डीआईजी ने बताया कि सहायक जेल अधीक्षक द्वारा बंदियों के खान-पान को लेकर अधिकारियों के आवश्यक निर्देशों की लगातार अवहेलना की जा रही थी। मैनेजमेंट में भी काफी लापरवाही पाई गई।

खाद्य शाखा के भी प्रभारी वही थे। अभी शुरूआती जांच के बाद ये कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने खाद्य सामग्रियों का भी सैंपल टेस्ट के लिए लैब में भेजा है, इसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अभी बंदियों की सेहत में सुधार हमारी पहली प्राथमिकता है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग