Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balrampur custodial death case: एसपी ने प्रधान आरक्षक सहित 8 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

Balrampur custodial death case: एसपी ने पूर्व में बलरामपुर थाना प्रभारी व एक आरक्षक को किया था सस्पेंड, एनआरएचएम के प्यून का थाने के टॉयलेट में संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका शव मिलने का मामला

2 min read
Google source verification
Balrampur custodial death case

Guruchand Mandal who was commits suicide

अंबिकापुर। Balrampur custodial death case: बलरामपुर कोतवाली थाने में युवक की हिरासत में मौत के मामले में मचे बवाल के बीच अब एसपी ने 8 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच (Balrampur custodial death case) कर दिया है। इससे पूर्व थाना प्रभारी व एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया था। कस्टोडियल डेथ के मामले में बलरामपुर में जमकर बवाल हुआ था। घटना से गुस्साई भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर टियर गैस छोड़े थे। इससे लोगों का गुस्सा और फूट पड़ा था और उन्होंने थाने पर पथराव किया था। दो दिनों तक पुलिस व जनता के बीच जमकर बवाल मचा रहा।

बलरामपुर के ग्राम संतोषीनगर निवासी गुरुचंद मंडल 30 वर्ष की दूसरी पत्नी रीना गिरी 29 सितंबर को लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुचंद ने ही थाने (Balrampur custodial death case) में दर्ज कराई थी। इधर गुरुचंद के साले बादल गिरी ने जीजा व उसके पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया था।

इसी मामले में पुलिस ने 24 अक्टूबर को पूछताछ के लिए गुरुचंद मंडल व उसके पिता शांति मंडल को थाने में बुलाया था। इसी बीच गुरुचंद मंडल ने थाने के बाथरूम में फांसी (Balrampur custodial death case) लगा ली थी। मामले में परिजन ने मृतक के साथ मारपीट का आरोप लगाया था।

इस मामले को लेकर बलरामपुर में दो दिन तक जमकर बवाल हुआ था। थाने में पथराव, एनएच पर चक्काजाम सहित पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई की घटना को भीड़ ने अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें:Women beaten ASP: Video: महिलाओं ने महिला ASP को चप्पल व डंडे से मारा, बरसाए पत्थर, जान बचाकर भागीं, हुईं घायल

Balrampur custodial death case: टीआई व आरक्षक को किया था सस्पेंड

इधर एसपी वैभव बैंकर ने प्रथमदृष्टया लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया था।

अब इसी मामले में एसपी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बलरामपुर कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच (Balrampur custodial death case) कर दिया है।

यह भी पढ़ें:CG rape case: पैरोल पर छूटकर आए बलात्कार के आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटी व भतीजी से किया रेप, कोरबा से गिरफ्तार

इन पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

एसपी ने जिन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच (Balrampur custodial death case) किया गया है, उनमें प्रधान आरक्षक रविंद्र यादव, आरक्षक चंदर साय तिर्की, वासुकीनाथ गुप्ता, देवकुमार, अमित कुमार एक्का, हरिशंकर यादव, उदयभान दुबे व कृष्णा हालदार शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग