6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big fraud: फर्जी जमीन दिखाकर शिक्षिका से 25 लाख की ठगी, परिचित ने मिलवाया था आरोपी से

Big fraud: आरोपी ने अपनी जमीन बताकर बिक्री की कही थी बात, लेकिन उसके नाम से नहीं थी कहीं जमीन, ठगी का शिकार हुई शिक्षिका ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
Land fraud

Kotwali Ambikapur

अंबिकापुर. फर्जी जमीन दिखाकर शिक्षिका से 25 लाख रुपए की ठगी (Big fraud) करने का मामला सामने आया है। शिक्षिका अंबिकापुर में ही रहती है। उसने अपने परिचित को जमीन खरीदने के संबंध में जानकारी दी थी। परिचित ने ही अन्य व्यक्ति से शिक्षिका को मिलवाया था। शिक्षिका ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी से लगे ग्राम चिरईपाट निवासी मोनिका तिर्की शिक्षिका है। वह अंबिकापुर के खैरबार प्राथमिक शाला अमेराडुगु में पदस्थ है। उसने फर्जी जमीन (Big fraud) दिखाकर 25 लाख रुपए ठगी करने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।

उसने पुलिस को बताया कि मेरे पति अनिल तिर्की सरकारी नौकरी में अंबिकापुर में ही पदस्थ हैं, एवं बच्चे भी अंबिकापुर में अध्ययनरत हैं। इस कारण (Big fraud) वह शहर में ही मकान निर्माण कराना चाहती थी। शिक्षिका की जान-पहचान खैरबार के ही अजय केरकेट्टा से थी।

उसने जमीन खरीदने के लिए अजय से चर्चा की थी। वर्ष 2022 में अजय केरकेट्टा ने अपने साथी संदीप लकड़ा से शिक्षिका को मिलवाया था। संदीप ने शिक्षिको को अपने स्वामित्व की 35 डिसमिल जमीन ग्राम अजिरमा में होना बताया था। उसने कहा था कि उक्त जमीन वह बेचना चाहता है। इसके लिए 45 हजार रुपए प्रति डिसमिल की दर से सौदा तय हुआ था।

ये भी पढ़ें:Job fraud: तेंदूपत्ता मैनेजर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर युवती से 3 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Big fraud: पहले दिए थे ढाई लाख रुपए

सौदा तय होने के बाद संदीप लकड़ा (Big fraud) ने शिक्षिका से कहा कि उसे रुपयों की आवश्यकता है, यह कहकर उसने पहले ढाई लाख रुपए लिए थे और इसका अनुबंध भी किया था। इसके बाद संदीप ने मां व पत्नी का स्वास्थ्य अधिक खराब होने की बात कह कर शिक्षिका से अलग-अलग तिथि व अलग-अलग बैंक खातों से कुल 25 लाख रुपए ले लिए।

इस दौरान संदीप ने शिक्षिका को बताया था कि अजिरमा के अलावा भगवानपुर में भी उसकी जमीन है। 25 लाख रुपए लेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री करने में संदीप लकड़ा (Big fraud) टालमटोल करने लगा।

ये भी पढ़ें: Snake bite: बारिश शुरु होते ही रेंगने लगी मौत, 2 मासूम बच्चियों समेत 3 को डसा, तीनों की गई जान

संदीप के नाम से नहीं थी कहीं जमीन

संदीप (Big fraud) द्वारा टालमटोल किए जाने के बाद शिक्षिका को शक हुआ। पूरा मामला जानने वह संदीप के गांव ग्राम सिंगीटाना गई। वहां पता चला कि उसके नाम से न तो अजिरमा और न ही भगवानपुर में जमीन है।

इसके बाद शिक्षिका ने आरोपी संदीप लकड़ा पिता समयलाल 31 वर्ष निवासी ग्राम सिंगीटाना थाना लखनपुर के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग