
rupees
अंबिकापुर. स्वयं सहायता समूह से कम ब्याज (Interest) पर लोन दिलाने के नाम पर शिक्षिका से 17 लाख 30 हजार रुपए धोखाधड़ी (Fraud) करने का मामला सामने आया है। शिक्षिका ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। शिक्षिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के गंगापुर खुर्द निवासी शीला तिर्की शिक्षिका के पद पर हाई स्कूल कुंदीकला में पदस्थ है। उसे अपने पुराने मकान को तोडक़र घर बनाने के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। उसने लोन के लिए स्वयं सहायता समूह से संपर्क किया।
इसके बाद समूह के देवचंद तिग्गा जो कि ग्राम भेस्की थाना बरियों का निवासी है और ज्योति निषाद ग्राम सलका थाना उदयपुर द्वारा शिक्षिका (Female teacher) से संपर्क कर लोन दिलाने की बात कही गई।
इसके लिए 1 लाख रुपए पर 20 हजार रुपए सिक्योरिटी मनी जमा करने को कहा गया। लोन के लालच में शिक्षिका तैयार हो गई और 45 लाख रुपए के लिए आवेदन कर दी।
45 लाख रुपए की सिक्योरिटी मनी (Security money) के रूप में दोनों ने शिक्षिका से 17 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए गए। इसके बाद दोनों व्यक्ति द्वारा न तो लोन पास कराया गया और न ही सिक्योरिटी मनी वापस की गई।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
शिक्षिका ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने देवचंद तिग्गा व ज्योति निषाद के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि ज्योति निषाद के खिलाफ विभिन्न महिला समूहों (Women self help group) के नाम से साढ़े 4 करोड़ रुपए कई बैंकों से निकालकर ठगी करने के आरोप हैं। इस मामले में पुलिस ने उसे कुछ दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया है।
Published on:
05 Dec 2020 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
