28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी को देखने उमड़ी भीड़, चेहरे पर स्माइल लिए जब हाथों में थामा डांडिया तो…- देखें Video

होटल ग्रांड बसंत में आयोजित डांडिया उत्सव में की शिरकत, मिस छत्तीसगढ़ हर्षाली चौहान भी पहुंचीं

less than 1 minute read
Google source verification
Shamita Shetty

Shamita Shetty in Ambikapur

अंबिकापुर. नवरात्र पर अंबिकापुर के ग्रांड बसंत होटल में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने शिरकत की। शमिता शेट्टी के स्टेज पर पहुंचते ही महिला-पुरुष व युवतियों की भीड़ उन्हें देखने टूट पड़ी। हजारों लोगों ने अपने मोबाइल में उन्हें कैद किया।

जब उन्होंने स्माइल देकर हाथों में डांडिया की स्टिक थामी तो हजारों लोग उनके साथ झूमने लगे। मिस छत्तीसगढ़ हर्षाली चौहान ने भी उनके साथ मंच शेयर किया। अंबिकापुर के लिए यह पहला मौका था जब किसी बॉलीवुड अभिनेत्री यहां पहुंची थीं।

डांडिया उत्सव कार्यक्रम में काफी संख्या में कपल्स नए-नए परिधान में पहुंचे। उन्होंने एक-दूसरे के साथ डांडिया का आनंद लिया। शमिता शेट्टी की मौजूदगी ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया।

शमिता शेट्टी को डांडिया करते देख लोग उनके साथ ही काफी देर तक झूमते रहे। इस दौरान बेहतरीन डांडिया डांस करने वाली युवतियों को शमिता शेट्टी के हाथों पुरस्कृत भी किया गया।