25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brutally beaten: क्रशर संचालक ने साथियों के साथ मिलकर 2 युवकों के कपड़े उतरवाए, फिर बरसाए लात, डंडे से भी मारा

Brutally beaten: डीजल चोरी की बात को लेकर एक कमरे में बंद कर युवकों की बेदर्दी से की गई पिटाई, हाथ-पैर में पाइप फंसाकर बांधा

2 min read
Google source verification
Brutally beaten

Crusher owner beaten young man with leg (Photo- Video grab)

अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बरियों चौकी अंतर्गत निवासी 2 युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्रशर संचालक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई (Brutally beaten) की गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने युवकों को एक कमरे में घेरकर रखा है तथा उसकी पिटाई की जा रही है। एक युवक के हाथ-पैर पाइप के सहारे रस्सियों से बंधे हैं। पिटाई करने वाले गाली-गलौज करते हुए उन पर लात, जूते व डंडे बरसा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बलरामपुर एएसपी का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।

अंबिकापुर के कुंडला सिटी निवासी दीपक अग्रवाल का बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम भेलाई खुर्द में क्रशर प्लांट है। संचालक द्वारा आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर 2 युवकों की पिटाई (Brutally beaten) की जा रही है। संचालक द्वारा पहले तो दोनों युवकों के कपड़े उतरवाए गए, फिर हाथ-पैर को पाइप व रस्सियों से बांधा गया।

इसके बाद उनपर जूते, लात व डंडे बरसाए गए। संचालक द्वारा दोनों पर डीजल चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। इनमें से एक युवक ग्राम बघिमा निवासी विनोद सारथी बताया जा रहा है, जिसे बुरी तरह से पीटा (Brutally beaten) गया है। वह क्रशर प्लांट में पोकलेन मशीन का ऑपरेटर है।

Brutally beaten: डर से नहीं की शिकायत

पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह लुंड्रा विकासखंड के ग्राम कर्रा निवासी संचालक कालू उर्फ अभिलेख गुप्ता के यहां तीन वर्षों से पोकलेन चालक के रूप में कार्यरत है। मंगलवार को उसे भिलाई स्थित दीपक गर्ग के क्रशर में बुलाया गया, जहां कालू गुप्ता, दीपक गर्ग, संजय प्रधान और रामलाल यादव ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-पैर बांधकर पीटना शुरू कर दिया।


कुछ देर बाद दर्जनों लोग वहां जुट गए और जबरन चोरी की बात स्वीकार करने का वीडियो बना लिया गया। रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले (Brutally beaten) की जांच में जुट गई है।

इस मामले में बलरामपुर एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।