6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car accident: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दूल्हे की बहन की मौत, जीजा गंभीर, 7 माह के बच्चे को खरोंच तक नहीं

Car accident: शादी समारोह से लौटने के दौरान अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर हुआ हादसा, मातम में बदल गईं शादी की खुशियां

2 min read
Google source verification
Car accident: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दूल्हे की बहन की मौत, जीजा गंभीर, 7 माह के बच्चे को खरोंच तक नहीं

Chandani Gupta who was died in car accident

अंबिकापुर. शादी के बाद भाई के लिए दुल्हन लेकर लौट रही बहन की सडक़ हादसे (Car accident) में मौत हो गई। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सोमवार की सुबह अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित भटगांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में वाहन में बैठी दूल्हे की बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी गोद में रहे ७ माह के बच्चे को खरोच तक नहीं आई है। वहीं कार चला रहे पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि वाहन में इनके 2 बच्चे भी बैठे थे, जो सुरक्षित हैं।

सूरजपुर जिले के भटगांव निवासी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता की शादी 20 अपै्रल को थी। शादी का कार्यक्रम अंबिकापुर स्थित कमोदा विहार मैरिज हॉल में संपन्न हुआ। शादी संपन्न होने के बाद खुशी-खुशी सभी लोग वापस दुल्हन लेकर लौट (Car accident) रहे थे।

स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक जेएच 01 सीपी 8189 में दूल्हे की बहन चांदनी गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी दुलदुला, जशपुर अपने पति निरंजन गुप्ता, 2 बच्चे एवं बतौली भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता के 2 बच्चों को लेकर वापस भटगांव लौट रहे थे। कार (Car accident) निरंजन गुप्ता चला रहा था।

सुबह करीब 10.30 बजे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित सोनगरा के पास पहुंचे ही थे कि उसने कार से नियंत्रण खो दिया और बेकाबू कार सडक़ किनारे पेड़ से टकरा (Car accident) गई।

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और हादसे में चांदनी गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। इससे शादी की खुशियों कुछ ही देर में मातम में बदल गईं। सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की प्रक्रिया पूरी की।

यह भी पढ़ें: Road accident: पलटनिया मोड़ में पलट गई बारातियों से भरी पिकअप, 11 वर्षीय बच्चे की मौत, आधा दर्जन घायल

Car accident: 7 माह के बच्चे को खरोंच तक नहीं

चांदनी गुप्ता सामने की सीट पर 7 माह के बच्चे को गोद में लेकर बैठी थी। वहीं इनके बच्चे समेत अन्य दो बच्चे बीच की सीट पर बैठे थे। दुर्घटना (Car accident) इतनी जबरदस्त था कि सामने के हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने सब्बल की मदद से कार के गेट को खोलकर सभी को बाहर निकला। वहीं चांदनी गुप्ता के गोद में बैठा 7 माह के बच्चे को खरोंच तक नहीं आई है। वहीं इसके पति का इलाज जारी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग