
Murder accused arrested
अंबिकापुर. होली की रात नशे में धुत पोते ने मामूली सी बात पर वृद्ध दादा की ईंट से सिर कुचलकर (CG murder case) हत्या कर दी। मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नागम की है। मामले में लुण्ड्रा पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। दरअसल बैल बांधने की बात कहने पर पोते ने कहा कि वह हल्ला न करे। इस बात पर दादा ने पोते को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए पोते ने वारदात को अंजाम दे डाला
सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नागम निवासी लटीराम उम्र 61 वर्ष अपने पोता दिनेश राम के साथ रहता था। होली के दिन 14 मार्च की रात करीब 9 बजे दिनेश शराब के नशे में धुत होकर घर आया। इस दौरान दादा बैल नहीं बांधने की बात पर पोते को डांटने (CG murder case) लगा। इस पर पोते ने कहा कि बैल बांध दिया हूं, तुम सो जाओ और हल्ला मत करो।
इस बाद पर दादा ने दिनेश को थप्पड़ (CG murder case) मार दिया। दादा द्वारा थप्पड़ मारना उसे अच्छा नहीं लगा और उसने गुस्से में आकर ईंट उसके चेहरे, दोनों कनपटी व सिर पर कई बार प्रहार कर दिया। सिर व चेहरे में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मारपीट किए जाने की आवाज सुनकर लटीराम के पड़ोसी हुमेश्वर उसके घर पहुंचा तो लटीराम मृत अवस्था में आंगन में पड़ा हुआ था। घटनास्थल पर खून के छीटें भी पड़े थे। इसके बाद उसने घटना (CG murder case) की जानकारी लुण्ड्रा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
पड़ोसी हुमेश्वर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत रिपोर्ट दर्जकर आरोपी दिनेश नागेश ३३ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी (CG murder case) के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट को भी जब्त किया है।
Published on:
16 Mar 2025 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
