13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road accident: परीक्षा सेंटर के बाहर आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार पलटी बेकाबू बोलेरो, महिला घायल, मची अफरा-तफरी

CG Road accident: नशे में धुत्त था बोलेरो चालक, बोलेरो पलटने के बाद मौके से हुआ फरार, घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

2 min read
Google source verification
CG road accident

अंबिकापुर. CG Road accident: शहर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के बाहर रविवार की दोपहर बेकाबू बोलेरो ने सडक़ पर चल रहे व खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। इसके बाद बोलेरो पलट (CG road accident) गई। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं वहां खड़ी महिला घायल हो गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था। दुर्घटना के बाद वह वाहन छोडक़र फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।


रविवार को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक मंडल की राज्य पात्रता परीक्षा थी। इसमें काफी संख्या में परीक्षा देने छात्र-छात्राएं ओपीएस स्कूल केंद्र पर आए थे। इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे बोलेरो क्रमांक सीजी 15 बी 2798 का चालक ऑक्सीजन पार्क की ओर से महामाया मंदिर की ओर जा रहा था। वह नशे में धुत था।

बोलेरो लेकर वह ओपीएस स्कूल के बाहर सडक़ पर पहुंचा ही था कि उसने नियंत्रण खो दिया और सडक़ किनारे खड़े लगभग आधा दर्जन दोपहिया और 2 कार को टक्कर मार (CG road accident) दिया। यही नहीं, बोलेरो बीच सडक़ पर ही पलट गई। इस दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी एक महिला बोलेरो की चपेट में आकर घायल हो गई।

यह भी पढ़ें: CG crime: एटीएम के भीतर CCTV में कैद हो गई युवक की ये करतूत, मैनेजर ने देख लिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बोलेरो छोड़ चालक फरार

बोलेरो पलटने के बाद चालक वाहन से निकलकर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया के बोलेरो चालक नशे में धुत था। इधर सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने सडक़ पर पलटे बोलेरो को हटवाकर आवागमन शुरू कराया। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग