11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छठ पूजा में शामिल होने घाट पर गई महिला को लगा 1 लाख रुपए का झटका, कई महिलाएं भी हुईं शिकार

Chain snatching: महिला ने पति को बताई ये बात तो थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, अन्य महिलाएं नहीं पहुंची शिकायत करने

2 min read
Google source verification
छठ पूजा में शामिल होने घाट पर गई महिला को लगा 1 लाख रुपए का झटका, कई महिलाएं भी हुईं शिकार

Chhath ghat

अंबिकापुर. छठ पूजा में शामिल होने शनिवार की शाम शंकरघाट गई 4-5 महिलाएं चेन स्नेचिंग (Chain snatching) की शिकार हो गईं। इसमें चेन स्नेचिंग का एक मामला कोतवाली में दर्ज कराया गया है।

महिला के गले से 30 ग्राम की सोने की चेन अज्ञात लोगों ने पार कर दी। चेन की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। (Ambikapur Crime)

ये भी पढ़ें: पति को शक था कि पत्नी गैरमर्द के साथ भी होती है हमबिस्तर, पिलाई शराब और कर दी बेरहमी से हत्या


अंबिकापुर के नमनाकला निवासी मनोज तिवारी की पत्नी नीता तिवारी शनिवार को परिवार के साथ छठ पूजा में शामिल होने शंकरघाट गई थी। उसने गले में 30 ग्राम का सोने का चेन (Gold chain) पहना था। छठ घाट पर भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात स्नेचर ने महिला के गले से चेन पार कर दी।

कुछ देर बाद जब महिला को पता चला तो उसने इसकी जानकारी परिजन को दी। परिजन ने छठ घाट पर बने पुलिस सहायता केन्द्र में इसकी जानकारी दी। पुलिस व परिजन ने काफी खोजबीन की लेकिन चेन स्नेचर का पता नहीं चला।

चेन की कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। महिला के पति मनोज तिवारी ने इसकी शिकायत रविवार को कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: कपड़े प्रेस कर रही पत्नी अचानक गिरकर हो गई बेहोश, अस्पताल लेकर पहुंचा पति डॉक्टर की ये बात सुन रह गया सन्न


3-4 महिलाएं हुईं स्नेचिंग की शिकार
लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम डूबते सूर्य को अघ्र्य के दौरान घाट पर काफी भीड़ थी। भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात स्नेचरों ने 3 से 4 महिलाओं के गले से चेन पार (Chain snatching) कर दिया, हालांकि अब तक केवल एक ही मामला कोतवाली पहुंचा है।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur Crime