scriptकपड़े प्रेस कर रही पत्नी अचानक गिरकर हो गई बेहोश, अस्पताल लेकर पहुंचा पति डॉक्टर की ये बात सुन रह गया सन्न | Death from current: Wife death from current when she pressed cloth | Patrika News

कपड़े प्रेस कर रही पत्नी अचानक गिरकर हो गई बेहोश, अस्पताल लेकर पहुंचा पति डॉक्टर की ये बात सुन रह गया सन्न

locationअंबिकापुरPublished: Oct 23, 2019 07:30:03 pm

Death from current: परिजनों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल में कराया गया भर्ती, कपड़े प्रेस करने के दौरान महिला हो गई हादसे का शिकार

कपड़े प्रेस कर रही पत्नी अचानक गिरकर हो गई बेहोश, पति लेकर पहुंचा अस्पताल तो डॉक्टरों ने दिया ये जवाब

Dead body

अंबिकापुर. एक महिला मंगलवार की शाम घर में कपड़े प्रेस कर रही थी। इसी बीच अचानक उसे करंट का झटका लगा और वह गिरकर मौके पर ही बेहोश (Wife unconscious) हो गई। पति सहित अन्य परिजन तत्काल उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे।
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Death from current) कर दिया। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया। महिला की मौत से पति, बच्चे समेत अन्य परिजनों में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें: पति के साथ सो रही थी पत्नी, अचानक ऊपर से गिरी 6 फिट की काली मौत, फिर भाग रही मौत को कर लिया कैद


सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी धु्रपति कुजूर पति प्रेमराय 39 वर्ष मंगलवार की शाम को घर में ही थी। वह अपने व परिजनों के कपड़े प्रेस कर रही थी। इसी बीच अचानक उसे करंट का झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ी। यह देख पति दौड़कर पहुंचा तो पत्नी बेहोश (Wife death from current) हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें: पति मंदिर नहीं ले गया तो नाराज हो गई पत्नी, फिर थोड़ी ही देर में उठा लिया ये खौफनाक कदम

फिर परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में तत्काल अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत (Wife death) घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: पत्नी की मौत के बाद भी उसका शव लेने नहीं पहुंचा पति, पिता ने कहा- दामाद ने ही किया है बेटी का ये हाल


परिजनों में पसरा मातम
महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम किया। उन्होंने पीएम पश्चात महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। महिला की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।

सरगुजा जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur Crime

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो