6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chain snatching: महामाया मंदिर में पूजा करने गई महिला के गले से सोने की चेन पार, बाइक की भी चोरी

Chain snatching: प्रसाद खरीदकर मंदिर तक पहुंची थी महिला, इसी बीच किसी ने कर ली चेन स्नेचिंग, मंदिर में मौजूद पुलिस से की मामले की शिकायत

2 min read
Google source verification
Chain snatching: महामाया मंदिर में पूजा करने गई महिला के गले से सोने की चेन पार, बाइक की भी चोरी

Mahamaya temple Ambikapur

अंबिकापुर. चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि पर रविवार को महामाया मंदिर दर्शन करने गई महिला चेन स्नेचिंग के शिकार हो गई। महिला ने मामले (Chain snatching) की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। चेन की कीमत 55 से 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस महामाया मंदिर व आस-पास के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

शहर के नमनाकला निवासी संजू साहू पति हरिराम चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि पर रविवार की सुबह महामाया मंदिर में पूजा करने गई थी। वह प्रसाद खरीदने के बाद पूजा करने मंदिर के पास पहुंची। इस दौरान वह अपनी साड़ी का आंचल सही कर रही थी, इसी बीच पता चला कि गले से सोने की चेन (Chain snatching) गायब है।

चेन स्नेचिंग (Chain snatching) की आशंका पर उसने मामले की जानकारी मंदिर में मौजूद पुलिसकर्मियों को दी। महिला का कहना है कि प्रसाद खरीदने के दौरान किसी ने चेन स्नेचिंग की है। उसने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: TS statement on naxal encounter: नक्सलियों के एनकाउंटर पर पूर्व डिप्टी CM का बड़ा बयान, कहा- जैसे रामचंद्र जी ने रावण के साथ किया, वैसा अब सरकार कर रही है

Chain snatching: महामाया मंदिर से बाइक चोरी

इधर महामाया मंदिर के पास से खड़ी बाइक भी चोर ले उड़े। बताया जा रहा है कि शहर से लगे ग्राम बधियाचुआं के डबरीपारा निवासी सिकंदर नगेशिया 4 अपै्रल की रात करीब 9 बजे बाइक क्रमांक सीजी 15 सीयू 2734 से महामाया मंदिर दर्शन करने व प्रोग्राम देखने गया था।

उसने बाइक मंदिर के सामने सडक़ पर खड़ी की थी। प्रोग्राम देखने परिसर के अंदर चला गया था। रात करीब 11 बजे घर जाने के लिए निकला तो उसकी बाइक वहां से गायब थी। बाइक चोरी की रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई है।