
Chain snatching gang in police custody
लखनपुर। Chain snatching gang arrested: सरगुजा जिले के लखनपुर नगर पंचायत स्थित स्वयंभू शिव मंदिर प्रांगण में 27 सितंबर को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इसमें काफी संख्या में महिलाएं कथा सुनने पहुंची थीं। प्रसाद वितरण के दौरान 5 महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र किसी ने पार कर दिए थे। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत के आधार पर लखनपुर पुलिस ने जांजगीर-चांपा जिले के पति-पत्नी के अलावा 9 आरोपियों (Chain snatching gang arrested) को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से 2 कार भी जब्त किया गया है।
दरअसल 27 सितंबर की शाम मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा (Chain snatching gang arrested) सुनने बड़ी संख्या में महिलाएं गईं थीं। कथा समापन उपरान्त प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ होने के कारण खुशबू साहू, निर्मला वर्मा, परमेश्वरी साहू, संतोषी देवी व किरण अग्रवाल के गले से सोने के चेन और मंगलसूत्र अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए थे।
मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही महिलाओं के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
इसमें 2 संदेही महिलाओं की सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को मिली। इस पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने तलब किया, उन्होंने (Chain snatching gang arrested) पूछताछ में अपने अन्य साथियों का नाम भी बताते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस टीम ने इस वारदात (Chain snatching gang arrested) में शामिल जांजगीर-चांपा जिले के पीपर सक्ती निवासी रेणु धमदे पति महादेव 45 वर्ष, मंजू बाई पति कन्हैयालाल 47 वर्ष, हसीना बाई पति नारायण 60 वर्ष, चिरैया पति अजय कुमार पुरहो 37 वर्ष, सुनीता बाई पति उत्तम कुमार 42 वर्ष, उत्तम कुमार पिता राजीव राय 45 वर्ष, संजू बाई पति नंदलाल 50 वर्ष व 2 अन्य को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आरेापियों के पास से दो कार भी जब्त किया गया है। चोरी किए गए जेवरात को आरोपियों (Chain snatching gang arrested) ने बेच दिया था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अश्विनी सिंह, प्रधान रक्षक रवि सिंह, प्रवीण चंद्र तिवारी, गणेश कदम, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, जितेंद्र सांडिल्य, उमाशंकर साहू, जानकी राजवाड़े, महिला आरक्षक मनिता तिग्गा व प्रियंका शामिल रहे।
Published on:
08 Oct 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
