scriptChhattisgarh Suicide: 10 साल के लड़के ने कुरकुरे के नाम से छोटे भाई को मारा तमाचा, जब लगा कि अब पड़ेगी डांट तो लगा ली फांसी | Chhattisgarh 10-yr-old suicide | Patrika News
अंबिकापुर

Chhattisgarh Suicide: 10 साल के लड़के ने कुरकुरे के नाम से छोटे भाई को मारा तमाचा, जब लगा कि अब पड़ेगी डांट तो लगा ली फांसी

Chhattisgarh Suicide: कुरकुरे खाने के दौरान मामूली विवाद में मासूम बड़े भाई ने ले ली खुद की जान, 10 वर्षीय बालक द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को किया बरामद

अंबिकापुरMay 24, 2024 / 12:40 pm

rampravesh vishwakarma

Chhattisgarh Suicide: Symbolic photo of death
Chhattisgarh Suicide. सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र से एक लोमहर्षक घटना सामने आई है। एक गांव में शनिवार को कुरकुरे खाने की बात को लेकर 2 मासूम भाइयों के बीच मामूली विवाद हुआ था। इसपर बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया। फिर माता-पिता की डांट के डर से बड़े भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से हर कोई हैरान है।
लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम कुंडली निवासी 10 वर्षीय रोहित सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह का उसके 8 वर्षीय छोटे भाई से शनिवार को कुरकुरे खाने की बात को लेकर विवाद (Chhattisgarh Suicide) हो गया।
इसी बीच रोहित ने छोटे भाई को गुस्से में थप्पड़ मार दिया। फिर उसे लगा कि छोटा भाई माता-पिता से शिकायत कर देगा और उसे डांट पड़ेगी। इस डर से रोहित ने ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें
CG snake bite: आधी रात पिता की नींद खुली तो रो रही बेटी के गले में लिपटा देखा करैत सांप, मौत होते ही सांप को भी मार डाला

Chhattisgarh Suicide: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

कुछ देर बाद परिजनों ने बालक का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना कुन्नी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए लखनपुर अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात उसने शव परिजन को सौंप दिया। इस घटना से हर कोई हतप्रभ है।

Hindi News/ Ambikapur / Chhattisgarh Suicide: 10 साल के लड़के ने कुरकुरे के नाम से छोटे भाई को मारा तमाचा, जब लगा कि अब पड़ेगी डांट तो लगा ली फांसी

ट्रेंडिंग वीडियो