
Dead body of villagers
अंबिकापुर. पुलिस चौकी कुन्नी क्षेत्र के ग्राम जमदरा में बुधवार की सुबह 2 ग्रामीण मिट्टी निकालने छुई खदान गए थे। दोनों भीतर घुसकर मिट्टी निकाल ही रहे थे कि अचानक खदान (Chhui mines collapsed) का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। मिट्टी के मलबे के ढेर में दबने से दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कुन्नी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमदरा निवासी हीरामन यादव पिता गजरू बुधवार की सुबह अपने साथी शिवा यादव के साथ बस्ती (Chhui mines collapsed) से लगभग 1 किलोमीटर दूर छुई खदान में मिट्टी निकालने गया था।
दोनों मिट्टी निकालने खदान के अंदर घुसे थे, इसी दौरान अचानक खदान धंसक गया। इस दौरान मिट्टी के मलबे के नीचे वे दब गए और दोनों की मौत (Chhui mines collapsed) हो गई। इसी जानकारी जब गांव के लोगों व उनके परिजनों को हुई तो वे तत्काल खदान पहुंचे।
यहां उन्होंने दोनों के शव को मलबे से बाहर निकाला। सूचना पर कुन्नी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने पीएम पश्चात दोनों का शव परिजन को सौंप दिया है।
नए साल के पहले दिन एक ही गांव के 2 गामीणों की मौत (Chhui mines collapsed) से गांव में मातम पसर गया है। जहां लोग नए साल के पहले दिन जश्न की तैयारी में जुटे थे, वहीं मौत की खबर मिलने से दोनों के घर व गांव में मातम पसर गया है। घटना से पूरा गांव सदमे में है।
Published on:
01 Jan 2025 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
