scriptBreaking News : शहर के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी ने की आत्महत्या, बच्चों को स्कूल छोड़कर नहीं लौटे घर | City's famous cricketer commits suicide | Patrika News

Breaking News : शहर के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी ने की आत्महत्या, बच्चों को स्कूल छोड़कर नहीं लौटे घर

locationअंबिकापुरPublished: Sep 17, 2018 04:25:55 pm

सुबह बच्चों को स्कूल छोडऩे निकले थे और फिर पहुंच गए थे बांध, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकलवाई लाश

Dead body in Banki dam

Dead body in banki dam

अंबिकापुर. शहर के मशहूर भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने सोमवार की सुबह बांध में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बांध में नहाने पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद दोपहर में उनकी लाश निकाली। पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। उनके निधन से जिले के खिलाडिय़ों में शोक की लहर है।
Rajesh Singh
अंबिकापुर के बौरीपारा शिकारी रोड निवासी राजेश सिंह पिता शिवजी सिंह 45 वर्ष ने ग्राम खैरबार स्थित बांकी डेम में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्हें सरगुजा में ‘बूची दा’ के नाम से जाना जाता था। बताया जा रहा है कि वे काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। सोमवार की सुबह वे बच्चों को कार्मेल स्कूल के लिए छोडऩे निकले थे।
बच्चों को स्कूल छोडऩे के बाद वे घर न जाकर बांकी डेम पहुंच गए। इधर दोपहर में बांकी डेम में नहाने पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने पानी में तैरती लाश देखी। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।
Banki dam
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं शव को बाहर निकलवाने गोताखोरों को बुलाया गया। दोपहर करीब ढाई बजे शव को बाहर निकाला जा सका। डेम के ऊपर रखे पर्स व मोबाइल से उनकी पहचान राजेश सिंह के रूप में की गई।

आत्महत्या का कारण अज्ञात
राजेश सिंह ने किस कारण से आत्महत्या की, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया है। मामले में पुलिस उनके परिजन से पूछताछ कर रही है। उनके 2 बच्चे भी हैं। राजेश सिंह की मौत की खबर से परिजन सदमे में हैं।
Banki dam me lash
लेग स्पिन का नहीं था कोई तोड़
राजेश सिंह लेग स्पिनर बॉलर के रूप में सरगुजा संभाग में विख्यात थे। उनकी लेग स्पिन बॉलिंग का कोई तोड़ नहीं था। बताया जा रहा है कि उन्होंने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के लिए कप्तानी भी की थी। उनके मौत की खबर सुनकर शहरवासियों व जिलेभर के खिलाडिय़ों में शोक की लहर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो