26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद रेणुका सिंह ने की 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा

Coronavirus: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सांसद मद से देंगीं रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
Breaking News : कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद रेणुका सिंह ने की 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा

MP Renuka Singh and his letter

अंबिकापुर. कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ द्वारा महामारी घोषित किया गया है। इस महामारी से बचने केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक ठोस कदम उठा रही है। इसी के मद्देनजर 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की है।

इधर कोरोना महामारी (Coronavirus) से बचाव के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व आम जनता स्वेच्छा से सरकार की आर्थिक मदद कर रही है।

इसी कड़ी में सरगुजा लोकसभा की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कोरोना महामारी की रोकथाम व कोविड-19 पीडि़तों व संदिग्धों के बचाव के लिए सांसद मद से 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इस राशि का उपयोग सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में कोरोना से लडऩे जरूरी संसाधन जुटाने के लिए किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बचाव व कोविड-19 पीडि़तों की मदद के लिए राज्य शासन द्वारा भी निगम, नगर पंचायत व जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों से अपने मद से राशि देने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद से जनप्रतिनिधियों ने अपने मद की राशि का उपयोग अपने से संबंधित क्षेत्र में खर्च करना शुरु कर दिया है। वहीं पटवारी संघ, शिक्षक संघ सहित अन्य संगठनों व जनता द्वारा भी स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि दी जा रही है। (Coronavirus)

सरगुजा सांसद रेणुका सिंह से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- MP Renuka Singh

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग