5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber fraud: अज्ञात शख्स को खाते से निकालकर लौटा दिए 1.90 लाख रुपए, दूसरे दिन बैंक पहुंचा तो उड़ गए होश

Cyber fraud: अज्ञात शख्स द्वारा दुकान संचालक के खाते में डाले गए 1.90 लाख रुपए, कमीशन का दिया लालच, दुकान संचालक ने बैंक से निकालकर दे दिए रुपए, बाद में पता चला ये तो साइबर फ्रॉड था

2 min read
Google source verification
Cyber fraud

Demo pic

अंबिकापुर. साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) का रुपए खाते में डालकर कैश वापस लेने के बाद ऑनलाइन दुकान संचालक की मुसीबत बढ़ गई। बैंक द्वारा ऑनलाइन दुकान संचालक के खाते को यह बताते हुए फ्रीज कर दिया गया कि तुम्हारे खाते में साइबर फ्रॉड के रुपए का लेन-देन हुआ है। दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर के केदारपुर निवासी चंदन कंसारी की मोबाइल दुकान है। दुकान के माध्यम से सीएसएसी संचालन करता है तथा आधार कार्ड से रुपए लेन-देन का काम करता है। 21 अपै्रल की शाम को दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति आया और कहा कि आपके खाते में 1.90 लाख रुपए (Cyber fraud) डाल रहा हूं, मुझे आप कैश दे दो।

इसके बदले उसने कुछ कमीशन देने की भी बात कही। चंद रुपयों की लालच में वह तैयार हो गया। फिर अज्ञात व्यक्ति (Cyber fraud) ने उसके खाते में 1.90 लाख रुपए डाल दिया। इस पर दुकान संचालक ने बैंक से रुपए निकाले और उसे वापस दे दिया।

यह भी पढ़ें:Rafting accident: Video: बंबू राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरे भाजपा नेता व स्वास्थ्य मंत्री का सुरक्षाकर्मी, मंत्री बोले- गर्मी बहुत है….

दूसरे दिन बैंक पहुंचा तो उड़े होश

दूसरे दिन दुकान संचालक जब बैंक गया तो पता चला कि उसका खाता बैंक द्वारा फ्रीज कर दिया गया है। कारण पूछने पर बताया गया कि तुम्हारे खाते से साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) प्रदर्शित होना पाया गया है। जबकि दुकान संचालक का कहना है कि मेरा साइबर फ्रॉड गिरोह से कोई संपर्क नहीं है।

यह भी पढ़ें: Shot dead in forest: जंगल में शिकारी की गोली से हो गई थी साथ गए 12वीं के छात्र की मौत, 6 आरोपी गिरफ्तार

Cyber fraud: थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

जब उसने घटना (Cyber fraud) की जानकारी अपने दोस्तों को दी तो उन्होंने बताया कि इस तरह का साइबर फ्रॉड गिरोह सक्रिय है, जो ऑनलाइन दुकान को अपना निशाना बना रहे हैं। दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।