
Demo pic
अंबिकापुर. साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) का रुपए खाते में डालकर कैश वापस लेने के बाद ऑनलाइन दुकान संचालक की मुसीबत बढ़ गई। बैंक द्वारा ऑनलाइन दुकान संचालक के खाते को यह बताते हुए फ्रीज कर दिया गया कि तुम्हारे खाते में साइबर फ्रॉड के रुपए का लेन-देन हुआ है। दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के केदारपुर निवासी चंदन कंसारी की मोबाइल दुकान है। दुकान के माध्यम से सीएसएसी संचालन करता है तथा आधार कार्ड से रुपए लेन-देन का काम करता है। 21 अपै्रल की शाम को दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति आया और कहा कि आपके खाते में 1.90 लाख रुपए (Cyber fraud) डाल रहा हूं, मुझे आप कैश दे दो।
इसके बदले उसने कुछ कमीशन देने की भी बात कही। चंद रुपयों की लालच में वह तैयार हो गया। फिर अज्ञात व्यक्ति (Cyber fraud) ने उसके खाते में 1.90 लाख रुपए डाल दिया। इस पर दुकान संचालक ने बैंक से रुपए निकाले और उसे वापस दे दिया।
दूसरे दिन दुकान संचालक जब बैंक गया तो पता चला कि उसका खाता बैंक द्वारा फ्रीज कर दिया गया है। कारण पूछने पर बताया गया कि तुम्हारे खाते से साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) प्रदर्शित होना पाया गया है। जबकि दुकान संचालक का कहना है कि मेरा साइबर फ्रॉड गिरोह से कोई संपर्क नहीं है।
जब उसने घटना (Cyber fraud) की जानकारी अपने दोस्तों को दी तो उन्होंने बताया कि इस तरह का साइबर फ्रॉड गिरोह सक्रिय है, जो ऑनलाइन दुकान को अपना निशाना बना रहे हैं। दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
27 Apr 2025 08:41 pm
Published on:
27 Apr 2025 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
