6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

शराब के नशे में पूरी रात खुली आसमान के नीचे सोए व्यक्ति की ठंड से मौत, दूसरे की भी हालत खराब

Death from cold: इन दिनों सरगुजा संभाग में कड़ाके की पड़ रही है ठंड, मैनपाट में एक ग्रामीण व ससुराल पहुंचा युवक शराब के नशे में पूरी रात खुले आसमान के नीचे सोते मिले, पुलिस ने जांच की तो हो चुकी थी मौत, अकड़ा हुआ था शरीर

2 min read
Google source verification
death from cold

Dead body demo pic

अंबिकापुर. Death from cold: सरगुजा संभाग में ठंड का कहर जारी है। हल्की सी लापरवाही भारी पड़ रही है। लापरवाही के कारण मैनपाट इलाके में ठंड से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छेरछेरा त्योहार के अवसर पर दोनों ने जमकर शराब पी, फिर मैनपाट स्थित पेट्रोल पंप के बगल में पूरी रात नशे की हालत में पड़े रह गए। जबकि शुक्रवार की रात मैनपाट का तापमान ४ डिग्री से भी कम था। ठंड की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने ठंड से गंभीर व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।


उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केशगवां निवासी भोलू पिता हरिकेश्वर उम्र 40 वर्ष शुक्रवार को अपने ससुराल मैनपाट के करम्हा छेरछेरा त्यौहार मनाने गया था। यहां से भोलू करम्हा गांव के ही 50 वर्षीय बनवारी मझवार व एक अन्य के साथ मैनपाट गया था। यहां बनवारी ने मैनपाट बैंक से रुपए निकाले और तीनों ने जमकर शराब पी।

बनवारी व भोलू अधिक शराब पीने के कारण मैनपाट के रोपाखार पेट्रोल पंप के पास जमीन पर सो गए। जबकि तीसरा व्यक्ति वापस चला गया। ये दोनों पूरी रात कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे सोए रहे। स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह मैदान में 2 व्यक्ति को सोता देख घटना की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें: हाइस्पीड कार पेड़ से भिड़ी, इधर पिकअप ने बाइक को मार दी टक्कर, पति-पत्नी समेत 3 की मौत


ठंड से अकड़ चुका था शरीर
सूचना पर कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी विजय ङ्क्षसह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। पता चला कि ठंड के कारण बनवारी की मौत हो चुकी थी। शरीर ठंड में अकड़ चुका था। वहीं भोलू की सांसें चलने पर उसे इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज चल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग