7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घर में ही कई दिनों से छिपकर बैठी थी मौत, जब पत्नी ने सामान हटाया तो आ गई सामने, फिर…

पति जब लौटकर घर आया तो पत्नी की बात सुनकर होश आ गए ठिकाने, नहीं बचा पाया पत्नी को

2 min read
Google source verification
Women body

Dead body

अंबिकापुर. एक महिला अपने सफाई के दौरान घर में रखे सामान को इधर-उधर हटा रही थी। इसी दौरान अचानक उसकी हाथ की अंगुले में किसी ने काट लिया। तेज दर्द होने पर महिला ने काम करना बंद कर दिया। जब दोपहर में पति आया तो महिला ने इसकी जानकारी दी। हाथ में निशान देखकर पति तत्काल उसे अस्पताल ले गया।

इधर घर के अन्य सदस्यों ने वहां एक डंडा करैत सांप देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्हें समझ में आ गया कि सांप ने ही उसे डसा है। इसी बीच डॉक्टरों ने महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से घर में मातम पसर गया।


सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिखी निवासी ३५ वर्षीय कुंवारो बाई का पति अहिबरन राम सोमवार की सुबह घर से बाहर गया था, जबकि घर में अन्य सदस्य मौजूद थे। इस दौरान महिला कुंवारो साफ-सफाई करने लगी। वह घर में रखे सामान को हटा ही रही थी कि उसके दाहिने हाथ की अंगुली में किसी चीज के काटने का अहसास हुआ।

उसने अंगुली में देखा तो उसकी समझ में नहीं आया लेकिन तेज दर्द के कारण उसने काम करना बंद कर दिया। दोपहर करीब 12 बजे जब पति गांव की ओर से वापस लौटा तो उसने पूरी बात बताई। पत्नी की तबीयत बिगड़ती देख पति उसे उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया।

यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को रेफर कर दिया। इसके बाद पति उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचा। यहां इलाज के दौरान रात में महिला की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।


घर में दिखा डंडा करैत सांप
जब पति पीडि़त पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा तो परिवार के अन्य सदस्यों को घर में डंडा करैत सांप दिखा। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मोबाइल से अहिबरन को दी। इसके बाद पति भी सकते में आ गया।