3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ATM कार्ड बदलकर युवक के खाते से 33 हजार की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला…

CG Fraud News: अंबिकापुर जिले में रघुनाथपुर बस स्टैण्ड के समीप एटीएम मशीन से रुपए निकालने पहुंचे युवक का कार्ड बदलकर साढ़े 33 हजार रुपए निकासी करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से निकाले रुपए, मामले की जांच शुरू(photo-patrika)

एटीएम कार्ड बदलकर युवक के खाते से निकाले रुपए, मामले की जांच शुरू(photo-patrika)

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में रघुनाथपुर बस स्टैण्ड के समीप एटीएम मशीन से रुपए निकालने पहुंचे युवक का कार्ड बदलकर साढ़े 33 हजार रुपए निकासी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रामसाय नागेश पिता रूपचंद नागेश उम्र 27 वर्ष ग्राम बटवाही खोखीपारा का रहने वाला है। वह 26 अगस्त की शाम 5.30 बजे रघुनाथपुर बस स्टैंड के समीप एटीएम मशीन में रुपए निकालने गया था। अंदर पहले से दो युवक मौजूद थे।

CG Fraud News: मामले की जांच शुरू

दोनों युवकों ने कहा कि पहले तुम पैसा निकाल तो इसके बाद हम लोग निकालेंगे। वह समझ नहीं पाया और अपना कार्ड डालकर 6500 रुपए निकाला। इस दौरान दोनों युवकों ने इसका पिन कोड देख लिया। रामसाय जल्दबाजी में रुपए निकाला और जाने लगा। इस दौरान दोनों युवकों ने उसका कार्ड बदल दिया और उसे पता भी नहीं चला।

रात करीब 8.30 बजे उसके मोबाइल पर 5 बार में कुल साढ़े 33 हजार रुपए डेबिट होने का मैसेज आया। इसके बाद उसे पता चला कि दोनों युवकों ने कार्ड बदलकर रुपए निकाल लिए हैं। वह तत्काल खाते में बचे हुए रुपए को दूसरे खाते में ट्रांसफर किया। रामसाय ने मामले की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग