
Diesel theft from Mahan-2 Coal mines
अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में स्थित कोल माइंस से तस्करों द्वारा हर दिन लाखों रुपए के कोयले की चोरी की जाती है। कोल माइंस में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी तथा संबंधित क्षेत्र की पुलिस से तगड़ी सेटिंग के आधार पर ही तस्कर आसानी से इस कार्य को अंजाम देते आ रहे हैं। वहीं माइंस में खड़े वाहनों व टैंकर से हजारों लीटर डीजल की भी चोरी (Diesel Theft) की जाती है। ये सब भी सेटिंग से ही संभव है।
सूरजपुर जिले के महान-2 खदान (Mahan-2 Coal Mines) से डीजल चोरी का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो १३ मिनट का है। इस वीडियो को खुद डीजल चुराते (Diesel theft video) युवक ने अपने मोबाइल से बनाया है। जिस तरह बेखौफ होकर चोर डीजल चोरी कर रहे हैं, वह अपने आप में खदान के अधिकारी-कर्मचारियों से सेटिंग की कहानी बयां कर रहे हैं।
सूरजपुर जिले के केरता क्षेत्र में महान-2 कोल खदान संचालित है। कोयला उत्पादन के साथ ही इस कोल माइंस से हर दिन हजारों टन कोयले की तस्करी भी होती है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कोयला तस्करों द्वारा माइंस के अधिकारी-कर्मचारियों व उक्त क्षेत्र की पुलिस से सेटिंग कर तस्करी को अंजाम दिया जाता है।
वहीं माइंस क्षेत्र में डीजल चोर गिरोहों का भी आतंक है। हर दिन हजारों लीटर डीजल वहां खड़े टैंकर व कोल वाहनों से पार किए जाते हैं। डीजल चोर गिरोह भी सेटिंग के बल पर इस कार्य को अंजाम देते हैं। पत्रिका के हाथ डीजल चोरी का ऐसा ही एक वीडियो लगा है। इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि 2 युवकमहान-2 कोल खदान के भंडार गृह के पास अपनी बिना नंबर की पिकअप खड़ी की।
पिकअप में 5 खाली ड्रम लोड थे। पिकअप के पास ही एसईसीएल का डीजल टैंकर खड़ा है। इसी बीच एक युवक भंडार गृह में घुसकर वहां बैठे कर्मचारी से ड्रम खोलने का कुछ सामान मांगता है। इसके बाद उसने दूसरे युवक के माध्यम से ड्रम खुलवाया और टैंकर से ड्रमों में डीजल भरने लगा।
13 मिनट से भी अधिक समय के इस वीडियो में 1 हजार 20 लीटर डीजल की चोरी की गई। उनके इस कार्य में टैंकर ड्राइवर ने भी साथ दिया। इसके बाद दोनों युवक डीजल लेकर वहां से निकल गए।
डीजल चोर ने खुद बनाया वीडियो
महान-2 कोल खदानके भंडार गृह इंचार्ज समेत वहां के अधिकारी-कर्मचारी से तगड़ी सेटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े हुई डीजल की चोरी सबकी आंखों के सामने हुई, लेकिन किसी ने इस पर आपत्ति नहीं जताई। डीजल चोरी के इस कार्य में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने खुलकर सपोर्ट किया।
यह तो चोरी का एक मामला है। ऐसा ही कार्य हर दिन खदान परिसर में किया जा रहा है। अधिकांश मामलों की तो रिपोर्ट भी कोल प्रबंधन द्वारा नहीं लिखाई जाती है।
दीपका खदान में चोरों पर सुरक्षाकर्मियों ने चलाई गोलियां
महान-2 खदान में कोयला व डीजल चोरी (Diesel Theft) का सुरक्षाकर्मियों द्वारा भी विरोध नहीं किया जाता है, इधर सोमवार की रात कोरबा जिले के दीपका खदान में चोरी करने घुसे करीब 50 चोरों पर वहां के सीआईएसएफ के जवानों ने ४० राउंड फायर किए। इसके बाद चोर अपना वाहन वहां छोड़कर भागने को विवश हो गए।
नहीं लगा फोन
डीजल चोरी के वायरल वीडियो के संबंध में महान-2 कोल खदान (Mahan-2 Coal mines) के सब-एरिया मैनेजर से उनका पक्ष जानने कई बार उनके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने अपने सभी नंबर बंद कर रखे थे। ऐसे में उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
Published on:
01 Jun 2021 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
