5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmer murder: 2 दिन से लापता किसान की खेत में मिली लाश, शरीर पर चोट के थे निशान, परिजन बोले- हत्या की गई

Farmer murder: खेत से अचानक हो गया था लापता, परिजन ने 2 दिन तक की खोजबीन लेकिन नहीं चला पता, तीसरे दिन उसी स्थान पर मिली लाश

2 min read
Google source verification
Farmer murder

Farmer dead body (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खाराकोना बरगीडीह में 2 दिन से लापता एक किसान का शव बुधवार सुबह खेत में पड़ा मिला। उसके सिर, गले और पीठ पर गहरे चोट के निशान (Farmer murder) पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाराकोना निवासी भदवा तिर्की (48 वर्ष) 25 अगस्त की सुबह खेत में काम करने के लिए फावड़ा लेकर घर से निकला था। उस दिन पत्नी भी साथ गई थी, लेकिन वह लौट आई थी। जब दिनभर भदवा तिर्की (Farmer murder) वापस न आया तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की।

उसी दिन उसकी पत्नी जब खेत पहुंची तो मेड़ पर फावड़ा पड़ा मिला, लेकिन भदवा का कोई पता नहीं चला। परिजन दो दिनों तक उसकी लगातार खोजबीन करते रहे। बुधवार सुबह भदवा (Farmer murder) के छोटे भाई को खेत में उसका शव पड़ा मिला, जो घर से करीब 300 मीटर दूर था।

Farmer murder: हत्या की जता रहे आशंका

घटना (Farmer murder) की सूचना मिलने पर लुण्ड्रा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उसके सिर, गले और पीठ पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। इस पर परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग