
Son arrested in father murder case (Photo- Patrika)
अंबिकापुर. 14 सितंबर की शाम एक पुत्र ने डंडे से पीट-पीटकर पिता की हत्या (Father murder) कर दी। दरअसल बेटे को बाइक चलाने के लिए पिता नहीं देता था। इस बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इसी बीच पिता द्वारा बाइक गिरवी रख दी गई थी। इस बात को लेकर पिता-पुत्र में जमकर बहस हुई। इसी दौरान गुस्साए बेटे ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर पिता को मार डाला। रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है।
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमगला के बावापारा निवासी रकसूदन वैष्णव (Father murder) अपने बेटे रोशन वैष्णव को बाइक चलाने नहीं देता था। इस बात को लेकर अक्सर पिता-पुत्र के बीच विवाद होता था। रविवार को रकसूदन वैष्णव घर में था। शाम करीब 5 बजे बेटा रोशन घर आया और पिता से पूछा कि बाइक किसके पास गिरवी रखे हो।
इस बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया। पिता गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगा। इस दौरान आवेश में आकर बेटे ने बांस के डंडे से पिता की बेदम पिटाई (Father murder) कर दी। गंभीर चोट लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुत्र वहां से फरार हो गया।
मृतक के भतीजे त्रिभुवन ने गांव के सरपंच नागेन्द्र प्रताप सिंह को घटना की जानकारी दी। सूचना पर सरपंच मौके पर पहुंचकर देखा तो रकसूदन वैष्णव मृत अवस्था में था। सरपंच ने घटना (Father murder) की जानकारी लखनपुर पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आरोपी बेटे रोशन कुमार वैष्णव उम्र १९ वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Published on:
15 Sept 2025 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
