
Son murder accused arrested
अंबिकापुर. युवक की हत्या (Murder case) के मामले में सीतापुर पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया है। युवक 23 अपै्रल की देर रात को एक शादी कार्यक्रम से घर आया था और माता-पिता व बहन से विवाद करने लगा। युवक रॉड से पिता को मार रहा था। इस दौरान पिता ने लुंगी से उसका गला दबा दिया, इससे उसकी मौत हो गई थी। फिर पिता ने शव को घसीटकर खाट पर लिटा दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूर के बखरीपारा निवासी शिवशंकर पैकरा ने 24 अपै्रल को सीतापुर थाने में जानकारी दी थी कि उसका भाई शिवनारायण (Murder case) 23 अपै्रल की रात को शादी में ग्राम करियासूर गया था। परिवार के लोगों को लगा कि देर रात को वह शादी से लौटने के बाद सो गया होगा।
दूसरे दिन सुबह शिवनारायण का दोस्त उसे उठाने गया तो वह मृत (Murder case) पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव का पीएम करवाया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी।
पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने युवक की मौत (Murder case) का कारण गला दबाने से होना बताया। विवेचना के दौरान पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज किया। वहीं पुलिस ने उसके पिता से पूछताछ की तो उसने बेटे की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी पिता राजेंद्र पैकरा पिता जगमोहन पैकरा उम्र 60 को गिरफ्तार किया है।
आरोपी (Murder case) पिता ने पुलिस को बताया कि शिवनारायण 23 अपै्रल को शादी से देर रात को वापस घर लौटा था। वह किसी बात को लेकर मां, बहन व पिता के साथ विवाद करने लगा। पिता बीच-बचाव कर रहा था। इधर मारपीट के डर से मां व बहन घर से भाग गए थे।
इसके बाद बेटा रॉड से उसके साथ मारपीट करने लगा। आवेश में आकर पिता ने बेटे के गर्दन में लुंगी लपेट कर दबा दिया। इससे उसकी मौत (Murder case) हो गई। इसके बाद उसके शव को घसीटकर उसके कमरे में खाट पर सुला दिया था। सीतापुर पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।
Published on:
02 May 2025 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
