
Set fire from Mashal
अंबिकापुर. शहर के अग्रसेन वार्ड स्थित एक जनरल स्टोर में आगजनी की घटना सामने आई है। आग से दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर (Fire in shop) खाक हो गया। दुकान संचालक ने अज्ञात व्यक्ति पर रोशनदान के से मशाल फेंककर आग लगाने की आशंका व्यक्त की है। आगजनी से उसने 2 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका जताई है।
शहर के अग्रसेन वार्ड निवासी प्रकाश चंद्र पांडेय की अस्तबल के पास मां सर्वेश्वरी जनरल दुकान है। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने देखा कि दुकान के अंदर से धुआं (Fire in shop) निकल रहा है। लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक को उसके घर जाकर दी।
सूचना पर दुकान संचालक मौके पर पहुंचा। उसने शटर उठाकर देखा तो दुकान के भीतर सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान संचालक प्रकाश चंद्र पांडेय ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के छज्जे के ऊपर चढक़र रोशन दान से मशाल फेंककर आग (Fire in shop) लगाने की आशंका जताई है।
दुकान संचालक का कहना है कि आगजनी में किराने का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आगजनी से उसे 2 लाख से अधिक का नुकसान (Fire in shop) हुआ है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है।
Published on:
25 Dec 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
