8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Girl child beaten: बालिका की बेरहमी से पिटाई करने वाली महिला पर पुलिस मेहरबान, हिरासत में लेकर छोड़ा, कहा था- सुबह आ जाना, लेकिन…

Girl child beaten: शहर के मणिपुर थाना प्रभारी द्वारा यह कहकर उसे छोड़ दिया गया था कि सुबह आ जाना, आरोपी महिला ने हामी भरी थी, लेकिन पति व बच्चों के साथ घर छोडक़र हुई फरार

3 min read
Google source verification
Girl child beaten

Women brutally beaten girl child

अंबिकापुर. Girl child beaten: बालिका के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाली महिला पर मणिपुर पुलिस मेहरबान है। बालिका की पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। महिला पर बच्चों से गांजा बिक्री कराने के भी आरोप लगाए गए थे। इधर वायरल वीडियो (Girl child beaten) देख महिला को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया है। अब उसे पुलिस पुन: उसकी तलाश कर रही है, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रही है।

28 सितंबर को मणिपुर थाना क्षेत्र की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में महिला एक नाबालिग बालिका को प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पिटाई (Girl child beaten) कर रही है। वहीं बालिका के पिता अपनी बेटी को छोड़ देने के लिए महिला के समक्ष हाथ-पैर जोड़ रहा है।

इसके बावजूद महिला बाल पकडक़र बालिका व उसके पिता के साथ मारपीट (Girl child beaten) करती रही। वीडियो के आधार पर महिला की पहचान प्रीति सिंह के रूप में की गई थी।

पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध तो दर्ज कर लिया है पर उसकी गिरफ्तारी पुलिस अब तक नहीं की है। वहीं वीडियो वायरल होने से पूर्व महिला की बहन ने भी उसके खिलाफ रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें:CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

पुलिस ने कोर्ट के बाहर से लिया था हिरासत में

जिस दिन वीडियो वायरल (Girl child beaten) हुआ था, उसी शाम प्रीति सिंह अपनी बहन के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कराने के लिए न्यायालय में आवेदन बनवा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने न्यायालय परिसर के बाहर से प्रीति सिंह को हिरासत में लिया था। आरक्षकों ने महिला को थाने में रखा था। लेकिन शाम को मणिपुर थाना प्रभारी के निर्देश पर महिला को छोड़ दिया गया था।

Girl child beaten: थाना प्रभारी ने महिला को छोड़ा

बालिका के साथ मारपीट करने वाली महिला (Girl child beaten) को पुलिस ने हिरासत में उसी दिन ले लिया था, जिस दिन वीडिया वायरल हुआ था। लेकिन पुलिस ने महिला को थाने में रखने के डर से यह कह कर छोड़ दिया गया था कि अगले दिन सुबह थाने आ जाना, लेकिन महिला पुलिस हिरासत से छूटने के बाद अपने पति व बच्चे को लेकर फरार हो गई। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Professor abused players: बास्केट बॉल ग्राउंड में पीजी कॉलेज के प्रोफेसर ने कॉलेज के खिलाडिय़ों को दी गाली, वायरल हो रहा वीडियो

महिला के पति पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

पुलिस हिरासत से छूटने के बाद महिला अब पुलिस को ही चकमा दे रही है। पुलिस महिला को पकडऩे के लिए लोकेशन के आधार पर पहुंच रही है, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रही है।

लोकेशन के आधार पर पुलिस महिला को पकडऩे के लिए ग्राम परसा गई थी, लेकिन वहां से भी वह फरार हो गई। वहीं पुलिस ने महिला के पति व उसकी बेटी (Girl child beaten) को कब्जे में लिया था। पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ प्रतिबंधात्क कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं बच्ची को बालिका गृह भेज दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग