
Police searching team
अंबिकापुर. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्दनपाट के नाले से पुलिस की टीम ने 21 जून को एक युवक की सिर कटी लाश (Head cut dead body) बरामद की थी। इस मामले में अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, वहीं आरोपियों का भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। ऐसे में पुलिस ने इस अंधे कत्ल (Blind murder) की गुत्थी को सुलझाने के लिए इश्तहार का फार्मूला अपनाया है।
इसमें आरोपियों का सुराग या फिर शव की पहचान कराने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा पुलिस ने की है। वहीं एसपी ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने विशेष टीम का भी गठन किया है।
अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्दनपाट के नाले में 21 जून को मिले एक सिर कटे अज्ञात शव की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ सके और अज्ञात शव को न्याय मिले, साथ ही आरोपी सलाखों के पीछे हो इन सब बिंदुओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने एक विशेष टीम का गठन किया है।
कई संगीन मामलों में आरोपियों को पकड़कर जेल भेज चुके एएसआई भूपेश सिंह अपनी टीम के साथ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कुछ दिनों से अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जुटे हुए हैं। लेकिन पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह बनी हुई है कि अब तक अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
दरअसल अज्ञात आरोपियों ने बड़े शातिराना अंदाज में शव के कई टुकड़े कर उन टुकड़ों को गर्दनपाट स्थित नाले में फेंक दिया था। यही नहीं अज्ञात शव के पहचान को छिपाने के लिए आरोपियों ने शव के गर्दन को धड़ से अलग कर किसी अन्य जगह पर ठिकाने लगाया है।
जबकि अब तक गर्दन का पता नहीं चल सका है, इस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि इस मामले के लिए गठित पुलिस की विशेष टीम दिन रात मेहनत कर रही है ताकि अज्ञात शव की शिनाख्त हो व उसके हत्यारों तक पहुंचा जा सके।
सभी थानों व अलग-अलग क्षेत्र में जारी किया इश्तहार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की टीम ने एक और हथकंडा अपनाया है। पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों एवं अलग-अलग क्षेत्र में इश्तेहार जारी किया गया है। वही इश्तेहार के माध्यम से पुलिस ने अज्ञात शव का पहचान कराने वाले या फिर आरोपियों की सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखेगी। बहरहाल अंधे कत्ल (Blind murder) की गुत्थी सुलझाने पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है। वहीं देखने वाली बात होगी कि पुलिस द्वारा अपनाया गया इश्तेहार का फार्मूला आरोपियों तक पहुंचने में कितना कारगर साबित होगा।
Published on:
14 Aug 2021 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
