
shocked
अंबिकापुर. एक युवक के पास अननोन नंबर से कॉल आया कि उसका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है, वह अपना एटीएम कार्ड नंबर व बैंक खाता नंबर दे। इस पर उसने अपना एटीएम कार्ड नंबर बता दिया। उक्त खाते में रुपए नहीं थे। थोड़ी देर बाद उक्त नंबर से दोबारा कॉल आया।
कॉल करने वाले ने कहा कि उसका खाता नंबर प्रूफ करने के लिए घर के किसी अन्य सदस्य का एटीएम व खाता नंबर दे। इसके बाद उसने पत्नी का नंबर दे दिया। करीब 40 दिन बाद पत्नी ने अपना खाता अपडेट कराया तो बैलेंस काफी कम बता रहा था।
उसके खाते से 8 बार में 42 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। इसकी रिपोर्ट उसने पति के साथ जाकर गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पति-पत्नी ने मजदूरी कर रुपए जमा किए थे।
शहर के गंगापुर निवासी ३७ वर्षीय माधुरी रवि व पति कृष्णा रवि ने मेहनत-मजदूरी कर अपने खाते में कुछ रुपए जमा किए थे। २२ मई को कृष्णा के मोबाइल पर अज्ञात शख्स ने फोन कर बोला कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो चुका है। इसे चालू करने के लिए एटीएम कार्ड नंबर व बैंक का खाता नंबर बताएं।
इस दौरान कृष्णा ने अपना बैंक खाता नंबर व एटीएम कार्ड नंबर बता दिया। उस समय खाते में रुपए नहीं थे। कुछ देर बाद पुन: वह व्यक्ति फोन किया और बोला कि आपका एटीएम कार्ड शुरू कर दिया जाएगा। इसके प्रूफ के लिए आप अपने घर के दूसरे व्यक्ति का खाता नंबर व एटीएम कार्ड नंबर बताएं।
कृष्णा ने अपनी पत्नी माधुरी का खाता नंबर व एटीएम कार्ड नंबर बता दिया। इसके बाद उसके खाते से उसी दिन 8 बार में 42 हजार रुपए निकाल लिए गए। इस दौरान पीडि़ता के मोबाइल पर रुपए निकालने का मैसेज भी आया, लेकिन दोनों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई।
खाता अपडेट कराया तो उड़ गए होश
माधुरी मंगलवार को एटीएम से जब 500 रुपए निकाली और अपना पासबुक अपडेट कराई तो उसके खाते में मात्र 4 सौ रुपए ही बता रहा है। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। बुधवार को माधुरी ने अपने पति के साथ गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Published on:
05 Jul 2018 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
