
How to impress
अंबिकापुर. Tips: यदि आप किसी के रिश्ते में जुडऩा चाहते हैं, किसी से प्यार करते हैं लेकिन अपनी बातें उससे कहने में हिचक रहे हैं तो आपको कुछ ऐसी बातों का हमेशा ध्यान रखना होगा, जिससे सामने वाला आपसे इंप्रेस हो जाए।
कोई भी शख्स आपकी ओर ध्यान तब देगा जब आप उसे अपनी बातों या काम से प्रभावित करेंगे। आपके आस-पास रहने से उसे अच्छा महसूस हो, ऐसा कुछ करें।
आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप किसी को इंप्रेस कर सकते हैं। सामने वाला भी आपके इन कामों से प्रभावित होगा और आपके करीब आएगा। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से आपका रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा।
इन बातों का रखें ध्यान-
1. आप भले ही किसी के सुख में खड़े हों या न हों लेकिन दुख की घड़ी में जरूर खड़े हों। ऐसा में किसी के सुख में खड़े हों या न हों लेकिन दुख में जरूर खड़े हों, ऐसे में सामने वाला आपसे इंप्रेस हो जाएगा।
2. सामने वाले की आप केयर करें, उनकी बातें सुनें, सामने वाले को ये एहसास दिलाएं कि आप उनकी चिंता करते हैं। ऐसा करने से वह आपके करीब आएगा और रिश्ते मजबूत होंगे।
3. किसी भी रिश्ते के बीच विश्वास का होना जरूरी है, इसी विश्वास पर रिश्ते की नींव टिकी होती है। सामने वाले का विश्वास जीतें और कभी भी ये भरोसा टूटने न दें। ऐसे में आप अगले को इंप्रेस कर पाएंगे।
4. यदि किसी को इंप्रेस करना हो तो उनके साथ ही रहें। समय गुजारेंगे और शॉपिंग करने जाना हो तो साथ ले जाएंगे। कहीं छोडऩे जाएंगे और लेने जाएंगे तो सामने वाला आपसे प्रभावित रहेगा।
5. किसी को समय दिया है या कहीं मिलने बुलाया है तो तय समय पर पहुंच जाएं या उससे पहले पहुंचे, ऐसे में सामने वाले को लगेगा कि आप उनको लेकर कितने गंभीर हैं। इससे आपके रिश्ते में और मजबूती आएगी।
Published on:
15 Oct 2021 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
