23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर किसी को करना चाहते हैं इम्प्रेस या लाना चाहते हैं करीब तो जरूर करें ये 5 काम

Tips: यदि आप किसी को इंप्रेस (Impress) करना चाहते हैं तो कुछ खास बातों का हमेशा ध्यान (Care) रखना चाहिए, इससे सामने वाला आपकी भावनाओं (Feelings) को समझेगा, अच्छा महसूस (Feel) करेगा और जल्द से जल्द आपके करीब (Come closer) आ जाएगा

2 min read
Google source verification
Impress tips

How to impress

अंबिकापुर. Tips: यदि आप किसी के रिश्ते में जुडऩा चाहते हैं, किसी से प्यार करते हैं लेकिन अपनी बातें उससे कहने में हिचक रहे हैं तो आपको कुछ ऐसी बातों का हमेशा ध्यान रखना होगा, जिससे सामने वाला आपसे इंप्रेस हो जाए।

कोई भी शख्स आपकी ओर ध्यान तब देगा जब आप उसे अपनी बातों या काम से प्रभावित करेंगे। आपके आस-पास रहने से उसे अच्छा महसूस हो, ऐसा कुछ करें।


आज हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप किसी को इंप्रेस कर सकते हैं। सामने वाला भी आपके इन कामों से प्रभावित होगा और आपके करीब आएगा। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से आपका रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा।


इन बातों का रखें ध्यान-
1. आप भले ही किसी के सुख में खड़े हों या न हों लेकिन दुख की घड़ी में जरूर खड़े हों। ऐसा में किसी के सुख में खड़े हों या न हों लेकिन दुख में जरूर खड़े हों, ऐसे में सामने वाला आपसे इंप्रेस हो जाएगा।
2. सामने वाले की आप केयर करें, उनकी बातें सुनें, सामने वाले को ये एहसास दिलाएं कि आप उनकी चिंता करते हैं। ऐसा करने से वह आपके करीब आएगा और रिश्ते मजबूत होंगे।

Read More: Vastu Tips: अच्छी कमाई के बाद भी नहीं बच पा रहे हैं रुपए तो तत्काल घर की ये चीजें कर लें ठीक


3. किसी भी रिश्ते के बीच विश्वास का होना जरूरी है, इसी विश्वास पर रिश्ते की नींव टिकी होती है। सामने वाले का विश्वास जीतें और कभी भी ये भरोसा टूटने न दें। ऐसे में आप अगले को इंप्रेस कर पाएंगे।
4. यदि किसी को इंप्रेस करना हो तो उनके साथ ही रहें। समय गुजारेंगे और शॉपिंग करने जाना हो तो साथ ले जाएंगे। कहीं छोडऩे जाएंगे और लेने जाएंगे तो सामने वाला आपसे प्रभावित रहेगा।

Read More: Vastu Tips: सुबह आंख खुलते ही न करें ये 5 काम, वरना दिन हो जाएगा खराब, बिगड़ जाएंगे बनते काम


5. किसी को समय दिया है या कहीं मिलने बुलाया है तो तय समय पर पहुंच जाएं या उससे पहले पहुंचे, ऐसे में सामने वाले को लगेगा कि आप उनको लेकर कितने गंभीर हैं। इससे आपके रिश्ते में और मजबूती आएगी।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग