
5 man arrested with Illegal medicines
अंबिकापुर.कोतवाली व स्पेशल पुलिस की टीम ने शहर के मोमिनपुरा व अन्य इलाके में दबिश देकर 10 लाख रुपए के कफ सिरप व नशीली दवाइयों के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) निकला। मुख्य आरोपी पूर्व में भी इसी अवैध कारोबार से जुड़ा था उसे जेल भी हुई थी।
जेल से छूटने के बाद वह फिर से इस धंधे में लग गया था। आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड (Jharkhand) से अवैध कफ सिरप व नशीली दवाइयां लेकर शहर में खपाते थे। पुलिस ने सभी को एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।
सरगुजा आईजी द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने एसपी, सीएसपी व सभी थानों व चौकियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में स्पेशल पुलिस टीम व कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) को 7 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के मोमिनपुरा निवासी याकुब खान पिता मो. नसीम खान अपने घर के पास अवैध नशीली दवाइयों की खरीद-बिक्री कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो याकुब झोले में अवैध नशीली दवाइयां व सिरप (Illegal medicine and cough Syrup) की बिक्री करते मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध कैप्सुल, टैबलेट व कफ सिरप बरामद किया। वहीं उसकी निशानदेही पर शहर के अन्य इलाके से भी 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध दवाइयां व कफ सिरप बरामद किया।
जब्त दवाइयों में एल्जीलम 0.25 एमजी के 28 हजार 500 टैबलेट, स्पॉस्मो प्रोक्सीवोन प्लस कैप्सुल 11 हजार 88 नग तथा 252 नग आरसी कफ सिरप शामिल हैं। जब्त अवैध दवाइयों व सिरप की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी मोमिनपुरा निवासी याकुब खान पिता मो. नसीम खान, मायापुर निवासी मो. अहमद कुरैशी उर्फ टार्जन पिता मो. मनउव्वर कुरैशी, हरसागर तालाब निवासी अरमान हुसैन पिता अब्दुल गफ्फार, मायापुर चांदनी चौक निवासी विकास कश्यप पिता काशीनाथ कश्यप तथा महामाया रोड अंबिकापुर निवासी हरविंदर सिंह उर्फ चिंटू पिता कशमीरा सिंह शामिल हैं।
इनमें एक से आरोपी जांच में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) निकला। पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मुख्य आरोपी याकुब खान एनडीपीएस एक्ट के मामले में 1 साल पहले ही जेल से छूटा था।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में कोतवाली टीआई मनोज प्रजापति, एएसआई प्रमोद पांडेय, सरफराज फिरदौसी, डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, कुंदन सिंह, परवेज आलम, इम्तियाज अली, जितेंद्र मिश्रा व संजीव चौबे शामिल रहे।
Published on:
08 May 2021 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
