
Brutal murder
अंबिकापुर. लुण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम बकनाकला के माझापारा में सोमवार की रात कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था। सभी नाच गा रहे थे और भगवान के जन्म की खुशियां मना रहे थे।
इसी बीच पत्नी से अवैध संबंध के शक पर एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई के सिर पर टांगी से प्राणघातक वार कर दिया, इससे उसके सिर में टांगी फंस गई, इधर आरोपी भाग निकला। आहत को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम बकनाकला के माझापारा में सोमवार को ग्रामीण एकजुट होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मना रहे थे। गांव के करीब 30-32 लोग इस दौरान करमा गीत गाकर नाच गा रहे थे। इनमें गांव का ही रहने वाला 46 वर्षीय कुंदन नगेशिया पिता मंगलू राम भी था।
कुंदन का अपने चचेरे भाई तातूराम से पारिवारिक विवाद के कारण बातचीत बंद थी। तातू राम को शक था कि उसकी पत्नी से कुंदन के अवैध संबंध (Illegal Relation) हैं। इसी बीच तातूराम भी रात में समारोह स्थल पर पहुंचा। इसी बीच रात करीब 1 बजे तातूराम ने कुंदन के सिर पर टांगी से हमला कर दिया।
इससे टांगी कुंदन नगेशिया के सिर में फंस गई। सिर पर टांगी फंसी छोडकर आरोपी वहां से भाग निकला। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आहत को रात में ही मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
शॉल में छिपाकर लाया था टांगी
सोमवार की रात कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान तातु राम ने कुंदन को जान से मारने (Murder)की योजना बना ली। तातु राम शॉल ओढ़कर कार्यक्रम में आया था। शॉल में ही टांगी छिपाकर घर से लाया था।
कार्यक्रम में काफी भीड़ होने के कारण कुंदन के घर जाने का इंतजार जा रहा था। जैसे ही कुंदन कार्यक्रम स्थल से थोड़ा दूर आगे बढ़ा तो तातु राम ने उस पर टांगी से हमला कर दिया। सूचना पर लुण्ड्रा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
31 Aug 2021 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
