8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Loot with woman: महिला से रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए बाइक सवार 2 नकाबपोश, बैंक से लौट रही थी घर

Loot with woman: पीछा करते हुए पहुंचे बाइक सवार लुटेरों ने रास्ते में महिला के हाथ से लूट लिया रुपयों से भरा थैला, महिला अपने परिचित बाइक सवार के साथ लौट रही थी घर

2 min read
Google source verification
Loot with woman: महिला से रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए बाइक सवार 2 नकाबपोश, बैंक से लौट रही थी घर

Loot accused captured in CCTV camera

अंबिकापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतराई मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश महिला से 20 हजार रुपए लूटकर (Loot with woman) फरार हो गए। महिला सहकारी बैंक से रुपए निकालकर अपने परिचित के साथ बाइक से घर जा रही थी। इसी बीच लुटेरो ने वारदात को अंजाम दिया। महिला ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ादोरना निवासी ललिता गुप्ता गुरुवार को सहकारी बैंक सीतापुर में रुपए निकालने गई थी। बैंक से 20 हजार रुपए (Loot with woman) निकालकर उसने एक थैले में रखा। फिर थैला हाथ में लेकर अपने परिचित के साथ बाइक से घर जा रही थी।

सीतापुर-अंबिकापुर मार्ग पर पडऩे वाले सोनतराई मोड़ के पास वह पहुंची ही थी कि बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश पीछा करते हुए पहुंचे और महिला के हाथ से रुपए का थैला लूटकर फरार (Loot with woman) हो गए। महिला ने अपने परिचित के साथ बाइक से बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वेे तेज रफ्तार में भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें:Big fraud: Video: नौकरी लगवा दूंगा कहकर शिक्षक ने ले लिए 10 लाख, फिर थमा दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, यूपी से गिरफ्तार

Loot with woman: थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

लूट की शिकार महिला ने मामले (Loot with woman) की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने जब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो बाइक सवार दोनों बदमाशों की तस्वीर नजर आई। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग