13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jagannath Rath yatra: Video: भगवान जगन्नाथ की निकली रथयात्रा, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ पहुंचे मौसी के घर

Jagannath Rath yatra: बैंड बाजे के साथ निकली यात्रा में रथ खींचने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जगह-जगह हुआ स्वागत, 9 दिन तक रहेंगे मौसी के घर

2 min read
Google source verification
Jagannath Rath Yatra

Jagannath Rath Yatra में 40 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। ANI

अंबिकापुर. महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा (Jagannath Rath yatra) शहर में शुक्रवार को धूमधाम से निकाली गई। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत किया और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा अर्चना की। उत्कल समाज द्वारा जगन्नाथ मंदिर केदारपुर से गाजे-बाजे के साथ भव्य रथयात्रा निकाली गई।

रथयात्रा (Jagannath Rath yatra) के लिए उत्कल समाज द्वारा श्री जगन्नाथ मंदिर में कई दिनों से व्यापक तैयारियां की जा रहीं थीं। मान्यता है कि आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर रहने के लिए गए थे, यहां 9 दिन रहने के बाद वापस घर लौटे थे। इसी मान्यता से वर्षों से रथयात्रा निकालने की परंपरा चल रही है।

शहर के जगन्नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। समाज के विभिन्न वर्ग के लोग पूजा-अर्चना व परंपरानुसार आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने पहुंचे थे। यहां रथ पूजा, नेत्र उत्सव, नवग्रह पूजन, छेरापहरा के बाद पहंडीविजय का अनुष्ठान हुआ।

रथ यात्रा (Jagannath Rath yatra) तिवारी बिल्डिंग मार्ग से जोड़ा पीपल होते चौपाटी के समीप स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची। यहां से कुछ देर बाद रथयात्रा आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, ब्रह्म रोड होते श्रीराम मंदिर पहुंची।

यहां कुछ देर विश्राम के बाद जयस्तंभ चौक, सदर रोड, महामाया चौक, संगम चौक होते देवीगंज रोड दुर्गाबाड़ी वापस पहुंची, जहां भगवान की मौसी गुंडिचा का घर होता है। यहां 9 दिनों के लिए उन्हें भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विधि-विधान से स्थापित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: Girl sold in UP: पति-पत्नी और सास ने युवती को उत्तर प्रदेश में बेचा, पिता-पुत्र करते थे बलात्कार, 7 गिरफ्तार

नौ दिन बाद मौसी के घर से लौटेंगे वापस

पूरे 9 दिनों तक दुर्गाबाड़ी में पूजा-अर्चना की जाएगी। इस बीच जगन्नाथ मंदिर का पट बंद रहेगा। ९ दिन के बाद महाप्रभु जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व बलभद्र पुन: रथ (Jagannath Rath yatra) में सवार होकर जगन्नाथ मंदिर लौटेंगे। बाहुड़ा यात्रा के साथ मंदिर वापसी पर परंपरानुसार विविध धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर शहर में भक्ति व उल्लास का माहौल बना रहा।

Jagannath Rathyatra: रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु

महाप्रभु जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व बलभद्र सजे-धजे रथ (Jagannath Rath yatra) में सवार हुए और रथयात्रा आरंभ हुई। ढोल, नगाड़े के साथ श्रद्घालु रथ के आगे झूमते, नाचते चल रहे थे, पीछे महाप्रभु की रथयात्रा में श्रद्घालु साथ थे। रथ खींचने श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

ये भी पढ़ें: Kidnapping: Video: जमीन दिखाने के बहाने युवक को शहर बुलाया और कर लिया किडनैप, मारपीट कर मांगी 10 लाख की फिरौती

उत्कल समाज का वाद्ययंत्र रहा आकर्षण का केंद्र

शांति-सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। शहर के अलावा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्घालु रथयात्रा (Jagannath Rath yatra) में शामिल होने पहुंचे थे। उत्कल समाज के लोग परंपरागत तरीके से वाद्ययंत्र लेकर निकले जो आकर्षण का केंद्र रहा। रथयात्रा का रास्ते भर जगह-जगह विभिन्न समाज व संगठन के लोगों ने स्वागत किया। यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग