
Arms worshiped
अंबिकापुर. विजयादशमी के अवसर पर परंपरा का निर्वहन करते हुए शहर में जगह-जगह शस्त्र पूजन किया गया। राजसी परम्परा के अनुसार पैलेस में सुबह शस्त्र पूजन किया गया। वहीं रक्षित केंद्र में एसपी व एडिशनल एसपी तथा क्षत्रिय समाज ने देवश्वर कालोनी में शस्त्र पूजन किया।
विजयादशमी के अवसर पर सरगुजा पैलेस में सुबह ९ बजे राजसी परम्परा का निर्वहन करते हुए वर्तमान महाराज टीएस सिंहदेव व युवराज आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने पूजा-अर्चना की। पैलेस में सबसे पहले गज व नगाड़ा की पूजा अर्चना की गई।
इसके बाद पैलेस में विधिवत ढंग से शस्त्रों की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सरगुजा राजपरिवार के सदस्यों के साथ अन्य लोग शामिल थे।
किया सामूहिक हवन
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा गुरुवार को शस्त्र पूजन क्षत्रिय भवन अस्तबल के पीछे देवेश्वर कॉलोनी में किया गया। समाज के लोगों ने घर से क्षत्रिय भवन में शस्त्र लाकर सामूहिक पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात सामूहिक हवन किया गया व प्रसाद वितरण किया गया।
रक्षित केंद्र में हुई पूजा
पुलिस विभाग द्वारा रक्षित केंद्र व कोतवाली थाने में शस्त्र पूजन किया गया। सुबह 10 बजे एसपी सदानंद कुमार व एडिशनल एसपी रामकृष्ण साहू ने रक्षित केंद्र में विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा अर्चना की। इसके बाद हर्ष फायर किया गया।
Published on:
19 Oct 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
