
Money shortage in your purse
अंबिकापुर. Money Saving Tips: अक्सर ये देखने में आता है कि हमारे पास पैसे तो आते हैं लेकिन उसे हम बचा नहीं पाते हैं। लाख कोशिशों के बाद भी पैसा पानी की तरह बहता चला जाता है। मध्यम वर्ग के परिवारों को खासकर इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
विलासिता या दिखावे के कारण भी हम रुपए ऐसी चीजों में खर्च कर देते हैं, महीने के अंत में पता चलता है कि कुछ बचा ही नहीं। रुपए बचाने आपको हर महीने का अपना बजट तो बनाने की जरूरत है ही, साथ में आप कुछ ऐसे उपाय भी कर सकते हैं जिससे रुपए बचें।
हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिससे धन की कमी नहीं होगी। रुपए यदि आप कमाते हैं तो वह इन आसान टिप्स को अपनाने से बच भी जाता है।
करें ये उपाय-
1. अपने रसोई घर में हमेशा पीला कपड़ा बांधकर रखें। इससे कभी धन की कमी नहीं होती है, साथ ही रसोई को साफ-सुथरा रखें, इससे घर में माता लक्ष्मी का वास होता है।
2. किसी ज्योतिष की सलाह लिए बिना अंगुठियां न पहनें। खासकर पन्ना व पुखराज की अंगुठी तो बिना ज्योतिष की सलाह के न ही पहनें, ऐसा करने पर अचानक ही आपको धन हानि हो सकती है।
3. घर के कोनों में मकड़े की जाली लगी हो गया दीवारों पर पपडिय़ां हों तो उसे साफ कर दें। घर में ऐसा दोष होने से भी धन संचय नहीं हो पाता है।
4. यदि आपकी कुंडली में बुध कमजोर है तो आप कमाई के बाद भी रुपए नहीं बचा पाएंगे। वहीं कुंडली में छठवें भाव के स्वामी खराब हैं तो भी बचत नहीं कर पाएंगे।
5. यदि आपकी कुंडली में बुध और वृहस्पति मजबूत होते हैं तो निश्चित ही पैसे बचेंगे।
6. यदि पैसे बचाने हैं तो शनिवार के दिन किसी निर्धन या गरीब को अपनी क्षमता के अनुसार दान करें, ऐसा करने से घर में खुशहाली बनी रहती है और रुपयों की तंगी नहीं होती।
Published on:
04 Oct 2021 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
