Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder news: पत्नी से हो रही थी लड़ाई, बीच-बचाव करने पहुंचा पड़ोसी तो डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

Murder news: मैनपाट के लुरैना में युवक ने पड़ोसी के बुजुर्ग को मार डाला, बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Murder news: पत्नी से हो रही थी लड़ाई, बीच-बचाव करने पहुंचा पड़ोसी तो डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

Murder accused arrested

अंबिकापुर। मैनपाट के लुरैना में एक युवक की पत्नी से लड़ाई हो रही थी। यह देखकर गुरुवार को पड़ोस में रहने वाला बुजुर्ग बीच-बचाव करने तथा दोनों के बीच समझौता कराने पहुंचा था। इसी बीच युवक ने उसे खेत में दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से इतना मारा कि उसकी मौत (Murder news) हो गई। मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुरैना के सरनापारा निवासी अजय घीचा उर्फ बाका पिता बालक घीचा गुरुवार को पत्नी से लड़ाई झगड़ा (Murder news) कर रहा था। यह देख पड़ोस में रहने वाला चंद्रबलि माझी 58 वर्ष बीच-बचाव करने पहुंचा। वह अजय घीचा व उसकी पत्नी के बीच समझौता कराना चाहता था।

इसी बीच अजय घीचा गुस्से में आ गया और डंडे से चंद्रबलि को मारने लगा। यह देख चंद्रबलि भागा तो उसे खेत में दौड़ा-दौड़ाकर सिर, कनपटी में जानलेवा प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (Murder news) हो गई।

ये भी पढ़ें: Constable murder case: आरक्षक मर्डर केस: सर्व आदिवासी समाज ने कहा- बिना मिलीभगत के संचालित नहीं हो सकता रेत खदान, मंत्री नेताम ने भी दी चेतावनी

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

मामले (Murder news) की रिपोर्ट गुरुवार की रात मृतक के पुत्र लुरैना के बड़वापाठ निवासी जगमोहन ने कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई। इस पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

मामले में पुलिस ने आरोपी अजय घीचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने डंडे से मारकर हत्या की बात स्वीकार कर ली। इस पर पुलिस ने उसे धारा 103(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें:Bus accident: Video: बारातियों से भरी बस पहाड़ से पलटी, मासूम व महिला समेत 3 लोगों की मौत, 53 घायलों में 7 ही हालत गंभीर

Murder news: कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई (Murder news) में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर एसआई नवल दुबे, एएसआई डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद निकुंज, आरक्षक अर्जुन पैकरा, लुकन साय कुजूर, जेवियर बरवा, धनेश्वर पैकरा, रविन्द्र निकुंज व अमित मिंज शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग