
Murder accused arrested
अंबिकापुर। मैनपाट के लुरैना में एक युवक की पत्नी से लड़ाई हो रही थी। यह देखकर गुरुवार को पड़ोस में रहने वाला बुजुर्ग बीच-बचाव करने तथा दोनों के बीच समझौता कराने पहुंचा था। इसी बीच युवक ने उसे खेत में दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से इतना मारा कि उसकी मौत (Murder news) हो गई। मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुरैना के सरनापारा निवासी अजय घीचा उर्फ बाका पिता बालक घीचा गुरुवार को पत्नी से लड़ाई झगड़ा (Murder news) कर रहा था। यह देख पड़ोस में रहने वाला चंद्रबलि माझी 58 वर्ष बीच-बचाव करने पहुंचा। वह अजय घीचा व उसकी पत्नी के बीच समझौता कराना चाहता था।
इसी बीच अजय घीचा गुस्से में आ गया और डंडे से चंद्रबलि को मारने लगा। यह देख चंद्रबलि भागा तो उसे खेत में दौड़ा-दौड़ाकर सिर, कनपटी में जानलेवा प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत (Murder news) हो गई।
मामले (Murder news) की रिपोर्ट गुरुवार की रात मृतक के पुत्र लुरैना के बड़वापाठ निवासी जगमोहन ने कमलेश्वरपुर थाने में दर्ज कराई। इस पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
मामले में पुलिस ने आरोपी अजय घीचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने डंडे से मारकर हत्या की बात स्वीकार कर ली। इस पर पुलिस ने उसे धारा 103(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
कार्रवाई (Murder news) में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर एसआई नवल दुबे, एएसआई डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर भगत, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद निकुंज, आरक्षक अर्जुन पैकरा, लुकन साय कुजूर, जेवियर बरवा, धनेश्वर पैकरा, रविन्द्र निकुंज व अमित मिंज शामिल रहे।
Published on:
16 May 2025 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
