5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder news: तुमने ही मेरी पत्नी को अपने छोटे भाई के साथ भगा दिया है, कहते हुए टांगी से काट दिया गला

Murder news: मृतक और आरोपी हैं रिश्तेदार, मेहमानी में अपनी पत्नी के साथ आया था मृतक, इसी बीच आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम, हत्या के बाद हुआ फरार

2 min read
Google source verification
Murder news

Dead body investigating by Forensic team (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जटासेमर में रविवार की रात करीब 12 बजे एक युवक ने शराब के नशे में टांगी से गर्दन पर हमला कर मेहमानी में गए युवक की हत्या (Murder news) कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी की पत्नी मृतक के छोटे भाई के साथ भाग गई है। आरोपी को शंका थी कि मृतक ने ही उसकी पत्नी को भगाया है। सूचना पर धौरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस आरोपी की तलाश कर ही है।

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंबापकरी निवासी रतनू कोरवा (Murder news) पिता विपता उम्र 28 वर्ष रविवार को पत्नी के साथ सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरईपारी भेडिय़ा आया था। यहां से रतनू अपनी पत्नी के साथ बड़े ससुर के घर ग्राम जटासेमर गया था।

रात में सभी खाना खा रहे थे। इसी बीच करीब 12 बजे गांव के ही मोहर साय कोरवा शराब के नशे में टांगी लेकर पहुंचा और यह कहते हुए टांगी से रतनू के गर्दन पर 3-4 बार हमला कर दिया कि उसने ही अपने भाई के साथ उसकी पत्नी को भगा दिया है। टांगी की प्रहार से उसका गला कट गया और उसकी मौके पर ही मौत (Murder news) हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

Murder news: फॉरेंसिक टीम ने की जांच

सूचना पर सोमवार की सुबह धौरपुर पुलिस व फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर मामले (Murder news) की जांच की। पुलिस ने बताया कि आरोपी व मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। कुछ दिन पूर्व आरोपी की पत्नी मृतक के छोटे भाई के साथ भाग गई है।

आरोपी को शंका थी कि मृतक रतनू कोरवा ने ही उसकी पत्नी को भगवाया है। इस वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग