पीडब्ल्यूडी अंबिकापुर डिविजन में अब 27 फीसदी बिलो पर सडक़ों का टेंडर, कैसी होगी काम की क्वालिटी?
अंबिकापुरPublished: Sep 22, 2023 09:21:16 pm
PWD road: वर्तमान में मैटेरियल्स की बढ़ी कीमतों को देखते हुए 27 फीसदी बिलो पर काम देना विभाग के लिए बन सकता है गले की हड्डी, इसके अलावा ठेकेदार को एसडी, पीजी, रॉयल्टी, आईटी और जीएसटी जैसे अन्य करीब 17 प्रतिशत के खर्चे अतिरिक्त करना पड़ेगा वहन


Road
अंबिकापुर. PWD road: पीडब्ल्यूडी अंबिकापुर डिविजन में अब 27 प्रतिशत बिलो में 2 सडक़ों का टेंडर हुआ है। इसके अलावा एसडी, पीजी, रॉयल्टी, आईटी और जीएसटी जैसे अन्य करीब 17 प्रतिशत के अतिरिक्त खर्चे भी ठेकेदार को वहन करने पड़ेंगे। ऐसे में इन सडक़ों को ठेका कंपनी करीब 44 प्रतिशत बिलो में करेगा। ऐसे में सडक़ निर्माण की क्वालिटी क्या होगी, इसका अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है। यह विभाग के लिए भी गले की हड्डी बन सकता है। 27 प्रतिशत बिलो में ठेका कंपनी को मिले काम को लेकर अन्य ठेकेदारों में भी चर्चा का बाजार गर्म है कि वह इस काम को कैसे करेगा?