
Road accident Demo pic
अंबिकापुर. सूरजपुर व कोरिया जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे (Road Accident) में 2 युवकों की मौत हो गई। पहले हादसे में कोरिया जिले के बाइक सवार 2 युवक रास्ते में खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गए।
हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा हादसा पिकअप पलटने से हुआ। 13 ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार पिकअप सूरजपुर जिले के रामनगर में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए।
कोरिया जिले के ग्राम खडग़ांव बैकुंठपुर निवासी 30 वर्षीय गंगा दीप अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था। रात में गांव में खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए।
परिजन दोनों को इलाज के लिए बैकुंठपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गंगादीप की मौत हो गई।
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार पिकअप, युवक की मौत
इधर सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर क्षेत्र में 13 लोगों से भरी तेज रफ्तार पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप में 13 व्यक्ति सवार थे जिसने 6 लोग घायल हो गए हैं, वहीं एक की मौत हो गई। मृतक रामनगर निवासी विवेेक गिरी पिता सुरेश गिरी उम्र 22 वर्ष बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि ये सभी ग्राम करवां कसकेला से रामनगर आ रहे थे। वहीं रामनगर अटल चौक के समीप पिकअप पलटने के बाद ड्राइवर गाड़ी व घायलों को छोड़ कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी लगते ही वहां पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस भी पहुंची व घायलों को अस्पताल भेजा।
परिजनों में पसरा मातम
सड़क हादसे (Road Accident) में दो युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है। वहीं घायलों के परिजन उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
Published on:
21 May 2021 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
