6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident: बाइक सवारों को टक्कर मार घर में जा घुसा डीजल से भरा टैंकर, 2 घायल, बाल-बाल बचीं खाना बना रहीं मां-बेटी

Road accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से कोरबा जिले के दीपका जा रहा था टैंकर, रास्ते में बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
Road accident

Diesel tanker entered in house

उदयपुर। डीजल से भरा टैंकर बुधवार की सुबह अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 पर ग्राम डांडग़ांव में बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मारते हुए सडक़ किनारे स्थित घर में जा (Road accident) घुसा। इससे घर का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि घर के भीतर खाना बना रहीं मां-बेटी बाल-बाल बच गईं। इधर टैंकर से डीजल रिसने लगा। यह देख मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और खाना बनाने के लिए चूल्हे में रही आग को बुझाकर संभावित खतरे को टाला। घायल युवकों को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित हो गया था।

टैंकर क्रमांक यूपी 65 एफटी-0865 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से डीजल लेकर कोरबा जिले के दीपका जा रहा था। टैंकर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडग़ांव कदमडांड़ के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर (Road accident) मारते हुए हिरेश चंद्र कुर्रे के घर में जा घुसा।

टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गए। वहीं घर में टैंकर घुसने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान घर के भीतर खाना बना रहीं हिरेश की 21 वर्षीय बहन व मां जान बचाकर (Road accident) किसी तरह बाहर निकलीं। हादसे में घायल युवकों को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:Kidnap and beaten: शेयर ट्रेडिंग: 2 युवकों का अपहरण कर 5 बदमाशों ने की बेदम पिटाई, बांस बाड़ी में बंधक बनाकर रखा रातभर

Road accident: टैंकर से लीक होने लगा डीजल

हादसे के बाद टैंकर से डीजल लीक (Road accident) होने लगा। यह देख वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा, जबकि फायरब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद घर के भीतर चूल्हे में धधक रही आग को बुझाया। यदि डीजल की वजह से आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें: Theft in shops: एक ही रात शहर के 7 दुकानों में चोरों का धावा, सुबह पहुंचे दुकानदार तो नजारा देख उड़े होश

बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एनएच पर अचानक बाइक सवारों को देख टैंकर चालक ने स्टीयरिंग मोड़ दिया। इससे अनियंत्रित होकर टैंकर (Road accident) घर में जा घुसा। जबकि बाइक सवार भी घायल हो गए। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग